डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,742 नये मामले सामने आने के बाद देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या 12,45,127 हो गयी और इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 39 और लोगों की मौत हो गयी। महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एनसीओसी ने कहा देश में कोराना संक्रमितों की संख्या बढ़कार 12,45,127 तक पहुंच गयी है, हालांकि अभी तक इस महामारी को 11,69,566 लोगों ने मात दे दी है।
देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 47,832 रह गयी है। पिछले 24 घंटों में इस महामारी के संक्रमण से 39 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 27,729 तक पहुंच गया है। पाकिस्तान का सिंध प्रांत कोराना से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमितों की कुल संख्या 4,57,458 तक पहुंच गयी है। इसके बाद पंजाब प्रांत में संक्रमितों की कुल संख्या 4,31,092 है। उप्रेती
वार्ता