Sunday, October 3, 2021
Homeगैजेट48MP के दो कैमरा और 8GB रैम के साथ Fairphone 4 हुआ...

48MP के दो कैमरा और 8GB रैम के साथ Fairphone 4 हुआ लॉन्च, जानें कीमत


Fairphone 4 को गुरुवार को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जिसको लेकर “ethical, reliable और sustainable” होने का दावा किया गया है। कहा गया है कि यह आज की तारीख में कंपनी का सबसे टिकाऊ फोन है। Fairphone 4 स्मार्टफोन 5 साल तक की वॉरंटी के साथ आता है। इसमें 6.3 इंच फुल-एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा, यह फोन स्नैपड्रैगन 750जी 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
 

Fairphone 4 price, availability

Fairphone 4 की कीमत EUR 579 (लगभग 49,800 रुपये) है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 55,845 रुपये) है। फोन शिपमेंट 25 अक्टूबर से शुरू होगी, यह खरीद के लिए Fairphone की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फोन का बेस वेरिएंट केवल ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, लेकिन अन्य वेरिएंट को आप ग्रीन, ग्रे और स्पेकल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया कंपनी इस फोन पर पूरे 5 साल तक की वॉरंटी प्रदान कर रही है।
 

Fairphone 4 specifications, features

डुअल सिम (नैनो) Fairphone 4 फोन Android 11 पर काम करता है। कंपनी ने वादा किया है कि स्मार्टफोन को दो एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे, जबकि सॉफ्टवेयर अपडेट 2025 तक प्राप्त होंगे। इसमें 6.3-इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके साथ फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 410पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इसके अलावा, यह फोन स्नैपड्रैगन 750जी 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 619 जीपीयू, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8x डिजिटल ज़ूम मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस व उसके साथ 120 डिग्री एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिग के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का Sony IMX576 कैमरा HDR सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें भी आपको 8x डिजिटल ज़ूम मिलेगा।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो Fairphone 4 में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ वी5.1, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, यूएसबी ओटीजी और डिस्प्ले पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में साइड माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास मौजूद है।

यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो कि फोन को डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाता है। फोन की बैटरी 3,905mAh की है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 162×75.5×10.5mm और भार 225 ग्राम है।
 

 



Source link

  • Tags
  • android 11
  • fairphone
  • fairphone 4
  • fairphone 4 price
  • fairphone 4 specifications
  • एंड्रॉयड 11
  • फेयरफोन
  • फेयरफोन 4
  • फेयरफोन 4 कीमत
  • फेयरफोन 4 स्पेसिफिकेशंस
Previous articleविक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के विवादित विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर बवाल, जानिए क्या कह रहे यूजर
Next articleजानिए किन बातों का रखना है मनी प्लांट लगाते समय ध्यान जिससे होगी घर में वृद्धि
RELATED ARTICLES

Amazon Great Indian Festival 2021: सर्दियों के लिए रूम हीटर्स और विंटर प्रोडक्ट्स पर ये हैं बेस्ट डील

Amazon Great Indian Festival 2021 सेल में किचन अप्लायंसेज पर ये डील मिस न करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सितारों की चोरी – Hindi Kahani | Bedtime Stories | Hindi Stories | Hindi Kahaniya | Magic Land Hindi

Don't PRESS the WRONG MYSTERY BUTTON Challenge !!

100 Mystery Buttons But Only One Will Let You Escape! | Button Challenge by RATATA YUMMY

RR vs CSK: राजस्थान के हाथों मिली हार के बाद धोनी को सताई इन दो खिलाड़ियों की याद