Sunday, October 3, 2021
HomeगैजेटVivo X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, प्रोफेशनल...

Vivo X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, प्रोफेशनल कैमरे का मिलेगा एक्सपीरिएंस


Vivo ने भारत में अपनी नई X70 सीरिज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरिज में Vivo X70 Pro और X70 Pro+ को लाया गया है. ये दोनों ही 5G स्मार्टफोन हैं. Vivo X70 Pro और X70 Pro+ में इनबिल्ट अल्ट्रा-सेंसिंग गिम्बल  के साथ प्रोफेशनल कैमरा एक्सपीरिएंस और वीवो के प्रोफेशनल इमेजिंग चिप V1 का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी और वीडियो का बेहतरीन अनुभव देने के लिए Vivo ने ZEISS के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ 

इतनी है कीमत
Vivo X70 Pro के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 49,990 रुपये देने होंगे. इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 52,990 रुपये है.  फोन की बिक्री 7 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी. वहीं Vivo X70 Pro+ सिर्फ एक ही वेरिएंट  12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 79,990 रुपये है. इसकी सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी.
 
Vivo X70 Pro स्पेसिफिकेशंस
Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 6.56 इंच का अल्ट्रा एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल और  रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा 
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo X70 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका कैमरा अल्ट्रा सेंसिंग गिंबल तकनीक से लैस है. 

बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,450mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Vivo X70 Pro+ स्पेसिफिकेशंस
Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अल्ट्रा एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल और  रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है. स्मार्टफोन Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस है.  इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा 
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo X70 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका कैमरा अल्ट्रा सेंसिंग गिंबल तकनीक से लैस है. 

बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,450mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  
 
Mi 11 Ultra से होगा मुकाबला
Vivo X70 Pro+ का भारत में Mi 11 Ultra से मुकाबला होगा. इसमें 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है.

ये भी पढ़ें

iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के इन एडिशन में जड़ा है इतने कैरेट सोना, कीमत एक नए घर के बराबर

Amazon Festival Sale: कोई भी कैमरा खरीदने का हो प्लान, सेल में एमेजॉन पर मिलेगा 80% तक का डिस्काउंट

 



Source link

  • Tags
  • best smartphone for photography
  • vivo
  • Vivo X70 Pro
  • Vivo X70 Pro Plus
  • Vivo X70 Series
  • वीवो एक्स 70 सीरीज
Previous articleजानिए मकर राशि में शनि और गुरु के गोचर से किन राशियों को करना पड़ सकता है मुसीबतों का सामना
Next articleबिग बॉस 15: ‘जंगल है आधी रात है’ पर झूमते दिखे सलमान खान, सामने आया धमाकेदार प्रोमो
RELATED ARTICLES

Amazon Great Indian Festival 2021: सर्दियों के लिए रूम हीटर्स और विंटर प्रोडक्ट्स पर ये हैं बेस्ट डील

Amazon Great Indian Festival 2021 सेल में किचन अप्लायंसेज पर ये डील मिस न करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Don't PRESS the WRONG MYSTERY BUTTON Challenge !!

100 Mystery Buttons But Only One Will Let You Escape! | Button Challenge by RATATA YUMMY

RR vs CSK: राजस्थान के हाथों मिली हार के बाद धोनी को सताई इन दो खिलाड़ियों की याद

इन आदतों से बढ़ता है किडनी फेल होने का खतरा, भूल कर भी न करें यह काम