Wednesday, October 6, 2021
HomeगैजेटMotorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, इतनी हो...

Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत


टेक कंपनी Motorola अपने स्मार्टफोन Edge 20 Fusion और Motorola Edge 20 के अब Edge 20 Pro भी लॉन्च करने जा रही है. ये फोन आज भारत में एंट्री करेगा. इसको लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. इस फोन को करीब 50 हजार रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में. 

स्पेसिफिकेशंस
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. मोटोरोला के इस फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Vivo X70 Pro से होगा मुकाबला
Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन का भारत में Vivo X70 Pro स्मार्टफोन से होगा. इसमें 6.56 इंच का अल्ट्रा एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल और  रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Vivo X70 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 46,990 रुपये से शुरू है. 

ये भी पढ़ें

Vivo X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, प्रोफेशनल कैमरे का मिलेगा एक्सपीरिएंस

iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के इन एडिशन में जड़ा है इतने कैरेट सोना, कीमत एक नए घर के बराबर



Source link

  • Tags
  • motorola
  • Motorola Edge 20 Pro
  • Motorola Edge 20 Pro features
  • Motorola Edge 20 Pro price in India
  • मोटोरोला एज 20 प्रो
Previous articleवजन कम न हो तब भी न छोड़ें एक्सरसाइज, इससे होते हैं और भी लाभ
Next articleमासिक लव राशिफल अक्टूबर, 2021: अक्टूबर माह में जानिए कैसा होगा आपका मासिक लव राशिफल, प्रेमी का मिलेगा प्यार या आयेगी रिश्ते में कोई बड़ी दरार
RELATED ARTICLES

Beijing has never given up on its ambitions for Taiwan: President Tsai Ing Wen | बींजिग ने ताइवान के प्रति अपनी महत्वाकाक्षांओं को कभी...

Windows 11 भारतीय यूजर्स के लिए हुआ रोलआउट, ऐसे अपने PC और लैपटॉप में करें इंस्टॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

‘न्यूट्रिला डेली एक्टिव’ प्राकृतिक स्रोत से निर्मित मल्टीविटामिन, मिलेंगे सभी पोषक तत्व

IPL 2021: जानिए संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार