नई दिल्ली. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) अक्सर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर अपनी टिप्पणियों के कारण फैंस के निशाने पर आए हैं. उन्होंने 2019 विश्व कप के दौरान जडेजा को ‘बिट्स एंड पीस’ (टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला) खिलाड़ी कहा था. एक बार फिर मांजरेकर ने जडेजा पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैं अब भी उनकी बल्लेबाजी को लेकर आश्वस्त नहीं हूं. मांजेरकर का यह बयान केकेआर के खिलाफ जडेजा की मैच जिताऊ पारी के कुछ दिन बाद आया है.
जडेजा ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में 8 गेंद में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए थे. इसमें से अकेले 21 रन उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में बनाए थे. इसमें उन्होंने 2 छक्के और इतने ही चौके जड़े थे. इसके बाद भी मांजरेकर को उनकी बल्लेबाजी पर शक है
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि मैं अभी भी जडेजा की बल्लेबाजी के बारे में आश्वस्त नहीं हूं. खास तौर पर चेन्नई ने उन्हें जो रोल दिया है. अगर जडेजा को हर मैच में समान भूमिका मिलती है तो क्या वह बेहतर तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने प्रदर्शन को जारी रख पाएंगे?. क्योंकि अब तक वह प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों पर बड़े शॉट खेलकर रन बनाए हैं. यह देखा जाना बाकी है कि क्या वह उन तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उतना ही आक्रामक बल्लेबाजी कर पाएंगे, जो अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और जो उन पर अटैक करने की कोशिश करते हैं.
आईपीएल 2021 में जडेजा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 11 मैच में 146 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में एक अर्धशतक भी लगाया है.
‘जडेजा 4 ओवर का कोटा पूरें तो सीएसके के लिए अच्छा’
मांजरेकर ने इस बात को भी स्वीकार किया कि जडेजा अपनी टीम के लिए तब और अहम बन जाते हैं, जब वह टी20 क्रिकेट में अपने चार ओवर फेंकते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर ने इस आईपीएल में 36 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं. उनका 6.66 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, जो टी20 के लिहाज से अच्छा माना जाएगा.
IPL में रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, एमएस धोनी का छलका दर्द
IPL 2021: क्रिस गेल ने KKR के खिलाफ मैच से पहले ही लीग छोड़ी, बताई यह वजह
उन्होंने आगे कहा कि जडेजा ने अपने पिछले दो मैचों में जो महत्वपूर्ण काम किया है, वह यह है कि उन्होंने अपने ओवर का कोटा पूरा किया. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी तब राहत की सांस लेते हैं, जब जडेजा मैच में अपने चार ओवर का कोटा पूरा कर लेते हैं. अगर जडेजा अपने ओवरों का पूरा कोटा फेंकना जारी रखते हैं, तो टीम के लिए उनकी अहमियत और बढ़ जाती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.