Thursday, October 7, 2021
Homeसेहतनवरात्री का उठाएं फायदा और व्रत के बहाने डिटॉक्स करें बॉडी

नवरात्री का उठाएं फायदा और व्रत के बहाने डिटॉक्स करें बॉडी


Fast this navratri in a certain way to detox your body: नवरात्री का त्योहार शुरू हो गया है. देवी के इन नौ दिनों में लोग पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं. आप कैसे व्रत रखना चाहते हैं ये आपके ऊपर है लेकिन कुछ तरीकों का प्रयोग करके आप इस मौके पर अपनी बॉडी डिटॉक्स कर सकते हैं. हालांकि कोई भी तरीका अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें और कोई गंभीर बीमारी हो तो इसे ट्राय न करें. उस कंडीशन में जब आप पूरी तरह स्वस्थ हैं और शरीर से टॉक्सिन्स निकालना चाहते हैं तो ये हैं कुछ उपाय.

व्रत अपने आप में डिटॉक्सीफिकेशन करता है –

व्रत कौन सा रखें इससे ज्यादा जरूरी है कि व्रत रखें. ये अपने आप में डिटॉक्सीफिकेशन के लिए काफी है. हालांकि यहां पर कंडीशन अप्लाइड है कि इस दौरान खाने से दूर रहें. व्रत के लिए खासतौर पर बनने वाला तला-भुना खाना आपको इस दौरान नहीं खाना है. बेस्ट तो ये होगा कि आप कुछ भी न खाएं ताकि शरीर से गंदगी बाहर निकल सके.  

मोनो डाइट –

मोनो डाइट से भी शरीर को बहुत से फायदे मिलते हैं खासकर वजन कम होता है. इसके लिए आपको कोई एक फल या सब्जी चुननी होती है और आप कुछ दिनों तक केवल उसी का सेवन करते हैं (अगर मुश्किल लगता है तो एक दिन से शुरू करें). जैसे आप सेब चुनते हैं तो एक दिन केवल सेब खाएं जितना भी बार भूख लगे. इसी तरह आप गाजर या अमरूद या अपनी पसंद का कोई और फल चुन सकते हैं.

वॉटर फास्ट –

केवल पानी पीकर रहने वाला व्रत अगर आप कर सकते हैं तो ये शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में कमाल का काम करता है. इसमें भी पानी में नींबू, पुदीना, खीरा जैसी चीजें मिलाकर आप डिटॉक्स वॉटर बना सकते हैं और पूरे दिन इसे ही पिएं. हालांकि याद रहे कि डिटॉक्स वॉटर बनाकर एक दिन पहले ही रख लें.

नारियल पानी फास्ट –

अगर आपको नारियल पानी फास्ट पसंद है तो इसे भी चुन सकते हैं. इसके लिए आपको दिन भर में केवल नारियल पानी ही पीना है. दिन में चार से पांच ग्लास नारियल पानी पी सकते हैं. इससे आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को आराम मिलेगा और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे. अगर इससे मन न भरे तो किसी भी सिट्रस फ्रूट जैसे मौसमी या संतरे का जूस भी ले सकते हैं.

एक बात का ध्यान रखें कि अपनी क्षमता और शारीरिक स्थिति के अनुसार चुनाव करें. नवरात्री के मौके पर डिटॉक्स की सलाह इसलिए दी जाती है कि व्यक्ति व्रत के बहाने इसे पूरा कर लेता है. आम दिनों में मोटिवेशन उतना हाई नहीं रहता.   

नोट – यहां दी गई जानकारी सांकेतिक है. कोई भी तरीका अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें.

यह भी पढ़ें:

Health Care Tips: कम उम्र में ही होने लगे घुटनों में दर्द, तो ये हो सकता है कारण 

Health Care Tips: Tulsi का ज्यादा सेवन करने से हो सकता है सेहत को ये नुकसान, जानें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Body Detox
  • Detoxification
  • health tips
  • Navratri
  • navratri 2021
  • navratri fast
  • डिटॉक्सीफिकेशन
  • नवरात्रि
  • नवरात्रि 2021
  • नवरात्रि व्रत
  • बॉडी डिटॉक्स
  • हेल्थ टिप्स
Previous articleMumbai Cruise Drugs Case: आर्यन खान समेत बाकी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी NCB
Next articleCID – सी आई डी – Episode 1436 – 'Mystery Of The Shadow' 25th June, 2017
RELATED ARTICLES

Egg For Hair: बालों को नया जीवन दे सकते हैं 2 अंडे, हेयर हो जाएंगे काले, घने और मजबूत, बस ऐसे करना होगा यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

IPL 2021: चेन्नई से जुड़ा वेस्टइंडीज का विस्फोटक ऑलराउंडर, अपनी टीम को बना चुका है CPL चैंपियन

CID – सी आई डी – Episode 1436 – 'Mystery Of The Shadow' 25th June, 2017

Mumbai Cruise Drugs Case: आर्यन खान समेत बाकी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी NCB