Durga puja 2021: शारदीय नवरात्र का आगमन हो चुका है. आज से दस दिन तक मां दुर्गा की पूजा लोग पूरे भाव और श्रद्धा के साथ करेंगे. नवरात्रि के लिए खास तैयारी भी की जाती है और लोग इसकी शुरुआत हफ्तों पहले कर देते हैं. इस दौरान देश में कई मंदिरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन भी होता है और माता की आरती होती है.
फिलहाल आज से शुरू हो रहे नवरात्रि के पहले दिन देशभर में इसकी धूम देखने को मिल सकती है. शारदीय नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में ‘अंबे गौरी आरती’ का आयोजन किया गया. वहीं ओडिशा में बिरजा मंदिर शक्ति पीठ में भक्तों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूजा का समय घोषित किया गया है. नौ दिवसीय महोत्सव 15 अक्टूबर तक चलेगा.
यहां देखें आरतीः
#WATCH | ‘Ambe Gauri Aarti’ being performed at Delhi’s Jhandewalan temple, to mark the first day of Navratri that starts today. The nine-day festival will continue till October 15. pic.twitter.com/1mZeqOEpCK
— ANI (@ANI) October 6, 2021
शारदीय नवरात्रि 2021 में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त
हिंदी पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि में घट स्थापना के दिन चित्रा नक्षत्र, दिन गुरुवार के साथ-साथ विष कुम्भ जैसे शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस दिन कन्या राशि में चर्तुग्रही योग का निर्माण भी हो रहा है. जो कि घट स्थापना के लिए उत्तम होता है. नवरात्रि में घट स्थापना के लिए 7 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 7 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.
जो लोग इस मुहूर्त में कलश की स्थापना किसी कारणवश नहीं कर सकते हैं. वे अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्थापित कर सकते हैं. 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट के बीच है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, चित्रा वैधृति योग का निषेध होने से कल 7 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना करना विशेष फलदायी होगा.