Wednesday, October 6, 2021
Homeगैजेट8,200mAh बैटरी व 2K डिस्प्ले के साथ Nokia T20 टैबलेट लॉन्च, जानें...

8,200mAh बैटरी व 2K डिस्प्ले के साथ Nokia T20 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत


Nokia T20 टैबलेट को बुधवार Nokia brand लाइसेंस HMD Global के लेटेस्ट टैबलेट के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia टैबलेट में 2K डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। टैबलेट में डुअल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की करें, तो नोकिया टी20 टैबलेट में 4 जीबी रैम, गूगल किड्स स्पेस और पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ मिलती है। एचएमडी ग्लोबल ने रग्ड केस, रग्ड केस + फ्लिप कवर और नोकिया माइक्रो ईयरबड्स प्रो का भी ऐलान किया है, यह तीनों एक्सेसरीज़ को खासतौर पर नोकिया टी20 टैबलेट के लिए डिज़ाइन किया गया है।
 

Nokia T20 price, availability

Nokia T20 टैबलेट की कीमत EUR 199 (लगभग 17,200 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें टैबलेट का Wi-Fi only variant मिलता है। टैबलेट के Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत EUR 239 (लगभग 20,600 रुपये) है। आने वाले दिनों में यह टैबलेट पहले यूरोप में दस्तक देगा। भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल किसी प्रकार का ऐलान नहीं किया है। एचएमडी ग्लोबल ने अपनी प्रेस ब्रिफिंग में कंफर्म किया है कि नोकिया टी20 भारतीय मार्केट में भी जल्द लॉन्च किया जाने वाला है।
 

Nokia T20 specifications

नोकिया टी20 टैबलेट Android 11 पर काम करता है और वादा किया गया है कि इसमें दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त होंगे। टैबलेट में 10.4 इंच के 2K (1,200×2,000 पिक्सल) in-cell डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया टी20 में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा इसमें मौजूद है। रियर कैमरा पैनल के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है।

स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 32 जीबी और 64 जीबी विकल्प मिलता है। इस टैब की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G LTE (optional),  Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर के साथ एम्पलीफायर दिया गया है।

नोकिया टी20 टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15 वॉट के चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, बॉक्स में 10 वॉट चार्जर मौजूद है। टैबलेट में सिंगल चार्ज पर ऑल-डे बैटरी लाइफ मिलती है।
 

 



Source link

  • Tags
  • hmd global
  • nokia
  • nokia t20
  • nokia t20 specifications
  • nokia t20 tablet price
  • nokia tablet
  • एचएमडी ग्लोबल
  • नोकिया टी20 टैबलेट
  • नोकिया टी20 टैबलेट कीमत
  • नोकिया टी20 टैबलेट स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

Vi के इस प्लान में डेली 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस भी, जानें कीमत

अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों से बेझिझक करें लेह-लद्दाख का ट्रिप, लगाए गए 18 चार्जिंग स्टेशन

देश के इस राज्य में अब नहीं खेल पाएंगे ऑनलाइन जुआ, Gambling Games को लेकर बने नए कानून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular