IBPS Clerk Recruitment 2021: बैंक में क्लर्क की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने देश भर के राष्ट्रीय बैंकों में कुल 5858 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. इस भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक में क्लर्क के कुल 5858 रिक्त पद भरे जाएंगें.बता दें कि इससे पहले IBPS ने 11 जुलाई 2021 को भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसके लिए उम्मीदवार 1 अगस्त 2021 तक आवेदन जमा कर सकते थे. अब IBPS ने पदों के लिए फिर से एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.
27 अक्टूबर तक करें आवेद
फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के सम्बन्ध जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार पदों के लिए 7 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर तक है. इसके अलावा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 27 तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
क्लर्क के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2021 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये, एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. आप आवेदन शुल्क को जमा करने के लिए नोटिफिकेशन को दिए गए तरीकों को अपनाकर यह स्टेप कंप्लीट कर सकते हैं.
UPTET 2021: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI