TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 28 सितंबर की बड़ी खबरें.
पंजाब किंग्स को हराकर मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
- News18Hindi
- Last Updated :
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (MI beat PBKS) को हरा दिया. पिछले तीन मैचों में लगातार हार झेलने वाली मुंबई की टीम ने अबु धाबी में हार का क्रम तोड़ा. रोहित शर्मा की टीम ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी. 136 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई की टीम ने 6 गेंद पहले लक्ष्य हासिल किया. जीत में सौरभ तिवारी ने 45 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 40 रन बनाए. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में फेरबदल कर उसे और रोमांचक बना दिया.
IPL 2021 की ताजा Points Table में अब मुंबई इंडियंस 11 मैच में 5 जीत के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब की टीम 11 मैच में 7 हार के साथ छठे नंबर पर है. बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स के भी अंक तालिका में 11 मैचों में 5 जीत है. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो मुंबई से आगे है.
कायरन पोलार्ड टी20 के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. वे टी20 में 11 हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 750 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट लेकर टी20 के 300 विकेट पूरे किए. वे 300 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ 11वें गेंदबाज हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन समिति ने फैसला किया कि लीग राउंड के (IPL 2021) आखिरी दो मैच एक ही समय पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे. अब तक के नियमों के मुताबिक डबल हेडर का एक मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है, जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है. किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाएंगे.
आईपीएल 2021 में केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. टीम ने एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया. केकेआर की यह 11 मैच में पांचवीं जीत है. टीम 10 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है.
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 में जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम ने अपने 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. टीम टेबल में 7वें से 5वें स्थान पर आ गई है.
भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि वे शीर्ष पहलवानों के साथ जुड़े मौजूदा विदेशी और अन्य कोचों के अनुबंध में अगले ओलंपिक चक्र के लिए विस्तार पर फैसला नवंबर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बाद ही करेंगे. जॉर्जिया के शेको बेनटिनिडिस टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के साथ जुड़े हैं, जबकि रूस के कमाल मालिकोव के पास रवि दहिया को ट्रेनिंग देने का जिम्मा है.
आईपीएल के धुरंधर बल्लेबाजों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेले. सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिये खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया है. गांगुली के साथ ही बंगाल सरकार और उसके आवास निगम पर भी जुर्माना लगाया गया है. मामला गलत तरह से जमीन आवंटन का है. जिस वजह से पूर्व भारतीय कप्तान पर हाईकोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि बंगाल सरकार और आवास निगम पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगा है.
इंग्लैंड की विश्व कप विजेता फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर और लीवरपूल के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रोजर हंट का निधन हो गया. वह 83 साल के थे.
भारतीय कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
क्यो में इतिहास रचने वाले भारतीय ओलंपियन और पैरालंपियन स्वास्थ्य मंत्रालय की उस पहल से जुड़ेंगे, जिसके तहत त्यौहारों के मौसम में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.