Thursday, September 30, 2021
HomeगैजेटGoogle Doc की शानदार ट्रिक! अलग-अलग भाषाओं में बोलकर करें टाइपिंग, हिंदी...

Google Doc की शानदार ट्रिक! अलग-अलग भाषाओं में बोलकर करें टाइपिंग, हिंदी की भी सुविधा


कुछ समय पहले गूगल ने गूगल डॉक्स (Google Docs) पर ‘वॉइस टाइपिंग’ (Voice Typing) नाम  का एक फीचर शामिल किया था, जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स अपनी आवाज के साथ कई भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं. ये एक बहुत ही सुविधाजनक फीचर है, जो वास्तव में टाइपिंग से तेज है. ये फीचर 40 से भी ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा जैसे हिंदी, नेपाली, मराठी, तेलुगु और अन्य भाषाएं भी सपोर्ट करता है.

ये फीचर विशेष रूप से एक महामारी के दौरान काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया, क्योंकि जो लोग घर से काम करते हैं वे मल्टीटास्क करना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास घर के अन्य काम भी साथ-साथ हैं. वॉइस-टाइपिंग फीचर में आप जो कहेंगे ये वही टाइप करता है.

(ये भी पढ़ें-काफी सस्ता मिल रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi का बजट 5G फोन, मिलेगी 8GB तक RAM)

इसमें सिर्फ एक कमी ये है कि ये निर्धारित करना असंभव है कि कौन से विराम चिह्नों की आवश्यकता है या उन्हें कहां लगाया जाना चाहिए.

यूज़र्स इस वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल लंबे नोट्स बनाने और निबंध लिखने के लिए कर सकते हैं. यहां हम आपको बताते हैं की कैसे आप गूगल डॉक्स पर वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं.

स्टेप 1- अपने ब्राउज़र पर www.docs.google.कॉम खोलें.

स्टेप 2- “+” आइकन पर क्लिक करें, और डॉक्यूमेंट या टेम्पलेट को सेलेक्ट करके टाइपिंग स्टार्ट करें.

(ये भी पढ़ें- आपके फोन पर कितनी आ रही है इंटरनेट स्पीड, मिनटों में बता देंगी ये शानदार ऐप्स! जानें कैसे)

स्टेप 3- सबसे ऊपर टूल्स ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर वॉइस टाइपिंग पर क्लिक करें.

स्टेप 4- नीचे दिए गए ड्राप डाउन सेक्शन में से अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट करें

स्टेप 5- माइक आइकॉन पर क्लिक करें और जो आप टाइप करना चाहते है, वो बोलें.

स्टेप 6- अपने द्वारा बोले जाने वाले शब्दों को रोकने के लिए दुबारा से माइक आइकन पर क्लिक करें.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Google
  • google docs
  • google docs voice typing
  • regional language google docs
  • voice typing
  • गूगल ऐप
  • गूगल ऐप्स ट्रिक
  • गूगल क्रोम
  • गूगल टाइपिंग
  • गूगल डॉक
Previous articleBPCL अपने पंपों पर EV चार्जिंग सेटअप लगाएंगी, जानिए इसके बारे में…
Next articleजानिए किन राशियों के जातकों को मिलती है सरकारी नौकरी लेकिन करनी पड़ती है बहुत मेहनत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular