Tuesday, September 28, 2021
Google search engine
Homeगैजेट8GB तक रैम वाले Samsung Galaxy F42 5G फोन की कीमत ऑनलाइन...

8GB तक रैम वाले Samsung Galaxy F42 5G फोन की कीमत ऑनलाइन लीक


Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन की कीमत 29 सितंबर लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी द्वारा यह फोन लगातार टीज़ किया जा रहा है। फ्रेश लीक से इशारा मिला है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन दो कॉन्फिग्रेशन में दस्तक दे सकता है, वो है 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन को लेकर यह भी टीज़ किया गया है कि यह फोन मीडडियटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
 

Samsung Galaxy F42 5G price in India (expected)

91Mobiles ने सोर्स का हवाला देते हुए दावा किया है कि Samsung Galaxy F42 5G फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प भी हो सकता है जिसकी कीमत 22,999 रुपये होगी। रिपोर्ट का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन की यह रिटेल कीमत होगी इसकी ऑनलाइन कीमत इससे भी कम हो सकती है। हालांकि, कंपनी द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में इस खबर को अफवाह मात्र ही लेना सुरक्षित होगा।

Samsung ने सैंमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन लॉन्च को लेकर एक माइक्रोसाइट लाइव की है। इस साइट में टीज़ किया गया है कि यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इसी सेल Flipkart और Samsung.com पर शुरू की जाएगी।
 

Samsung Galaxy F42 5G specifications (teased)

Samsung द्वारा टीज़ की गई जानकारी की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन में फुल-एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा नाइट मोड फीचर के साथ प्राप्त होगा।

फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रील मिलेगा। फोन में 12 5जी बैंड सपोर्ट मिलेगा, जिसमें N1 (2100), N3 (1800), N5 (850), N7 (2600), N8 (900), N20 (800), N28 (700), N66 (AWS-3), N38 (2600), N40 (2300), N41 (2500) और N78 (3500) शामिल होंगे।
 

 



Source link

  • Tags
  • flipkart
  • Samsung
  • samsung galaxy f42 5g
  • samsung galaxy f42 5g price in india
  • samsung galaxy f42 5g specifications
  • सैमसंग
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी कीमत
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी भारत लॉन्च
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

7,040mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy Tab A8 2021! स्पेसिफिकेशन व रेंडर्स ऑनलाइन लीक

64MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी व 120Hz डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy M52 5G फोन भारत में आज होगा लॉन्च!

Facebook ने बच्चों के लिए Instagram बनाने पर लगाई रोक, जानें फैसला लेने की वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments