How to get Rid of Dandruff and Itchy Scalp: बरसात और सर्दियों के मौसम में शरीर में कई बदलाव आते है. इस बदलते मौसम में हमें कई तरह की परेशानियां भी हो सकती है. ऐसे में स्किन और बालों में भी कई तरह की दिक्कत हो सकती है. उन्हीं में से एक है सिर में डैंड्रफ की परेशानी होना. डैंड्रफ के कारण कई बार सिर में खुजली की भी समस्या हो जाती है. इससे निजात पाने के लिए हम कई तरह के उपाय करते है लेकिन, फिर भी हमें आराम नहीं मिलता है. अगर आपके सिर में भी डैंड्रफ के कारण तेज खुजली की समस्या हो रही है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप सिर की खुजली से तुरंत निजात पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में-
नींबू है बहुत कारगर
आपको बता दें कि डेंड्रफ और इसके कारण होने वाली खुजली के लिए नींबू बहुत कारगर है. इसे यूज करने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस लें और इसे 1 कप पानी में मिला दें. फिर इसे बालों में 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. बाद में बालों को साफ कर लें. इसे आप हफ्ते में दो बार यूज करें. कुछ ही दिनों में आपकी खुजली की समस्या दूर हो जाएगी.
अरंडी का तेल है बहुत फायदेमंद
अरंडी का तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ और खुजली की समस्या तुरंत दूर हो जाती है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच अरंडी का तेल लें और उसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच सरसों का तेल मिलाकर दें. इस मिश्रण से सिर पर समाज करें और रात भर लगा रहने दें. बाद में नार्मल पानी से इसे साफ कर दें. कुछ ही दिनों में आपको खुजली से निजात मिल जाएगा.
मेथी दूर करती है खुजली
खुजली और डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप मेथी एक चम्मच लें और उसमें 1 चम्मच राई मिला दें. अब इस मिश्रण को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से बालों को धो दें. आपको खुजली की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hack: पोहे के शौकीन लोग नाश्ते मे ट्राई करें Indori Poha, जानें इसे बनाने की रेसिपी
Health Care Tips: सेहत के लिए फायदेमंद है किशमिश, जानें इसे खाने के फायदे