Jobs
oi-Pallavi Kumari
जयपुर, 27 सितंबर: राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीएस रिजल्ट 2021 सोमवार (27 सितंबर) को जारी कर दिए गए हैं। बीएसटीसी या प्री डीएलएड की परीक्षा 31 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजस्ट और स्कोर कार्ड अधिकारिक वेबासइट predeled.com पर ऑनलाइन देख सकते हैं। विभाग ने इस संबंध में 24 सितंबर को सूचना जारी कर कहा था कि राजस्थान प्री-डीएलएड का रिजल्ट 27 सितंबर 2021 को जारी किया जाएगा।
इस साल राजस्थान प्री डीएलएड की परीक्षा में जनरल कैटेगरी में महेश कीचर ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर रुद्रराम और तीसरे नंबर पर महेंद्र आए हैं। वहीं संस्कृत कैटेगरी में टॉप पर प्रभु नारायण और मुस्कान , प्रियंका दूसरे स्थान पर हैं। वहीं कॉमन कैटेगरी में अभिषेक प्रजापता टॉपर बने हैं और पुखराज दूसरे नंबर पर हैं और सोनाली तीसरे पर हैं।
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021: जानिए कैसे करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाएं
– होमपेज पर राजस्थान Pre DElEd रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
– डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
– रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमित करें और लॉगिन करें।
– राजस्थान Pre DElEd का रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि Pre DElEd पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कराता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार प्री आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी में मानसिक क्षमता, सामान्य जागरूकता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता के प्रश्न शामिल थे। पिछले साल राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट 7 अक्टूबर को घोषित किया गया था।
English summary
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021 declared HERE is direct link