Tuesday, September 28, 2021
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीE-Vehicle भी कर दिए जाएंगे स्‍क्रैप, जानें आप कितने साल तक चला...

E-Vehicle भी कर दिए जाएंगे स्‍क्रैप, जानें आप कितने साल तक चला पाएंगे अपना इलेक्ट्रिक व्‍हीकल


नई दिल्‍ली. देश में पर्यावरण प्रदूषण (Air Pollution) को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (E-Vehicles) को बेहतर विकल्‍प बताया माना रहा है. इसके लिए केंद्र समेत तमाम राज्‍य सरकारें ई-वाहन को लेकर नई-नई योजनाएं और नीतियां भी लेकर आ रही हैं. ई-वाहन खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहन राशि के साथ ही कर्ज की सुविधा और छूट भी दी जा रही है. इससे लोग इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (Electric Vehicle) खरीदने के लिए उत्‍साहित नजर आ रहे हैं. अगर आप भी ई-वाहन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें कि इनकी उम्र कितनी होगी? आसान शब्‍दों में कहें तो यह जानना जरूरी है कि ई-वाहनों को कितने साल तक सड़क पर चलाने के बाद स्‍क्रैप (E-Vehicle Scrappage) किया जाएगा.

केंद्र ने नई व्‍हीकल स्‍क्रैपेज पॉलिसी में बनाईं नई नीतियां
सरकार ने पेट्रोल वाहनों (Petrol Vehicles) के लिए 15 और डीजल वाहनों (Diesel Vehicles) के लिए 20 साल की समयसीमा तय की है. हाल में केंद्र की नई व्‍हीकल स्‍क्रैपेज पॉलिसी (Vehicle Scrappage Policy) में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़‍ियों के कबाड़ में शामिल करने को लेकर नई नीतियां बनाई गई हैं. पॉलिसी के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की 15 और 20 साल पुरानी गाड़‍ियों को स्‍क्रैप (Scrape) कर दिया जाएगा. व्‍यावसायिक वाहन (Commercial Vehicle) को 15 साल और निजी कार को 20 साल के बाद कबाड़ में डाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को इस हफ्ते मिलेगा डबल बोनस, जानें कितना बढ़कर आएगा वेतन

‘फ्यूल टेक्‍नोलॉजी में भेदभाव नहीं करती स्‍क्रैपेज पॉलिसी’
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दिल्‍ली के पॉलिसी रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) में सीनियर प्रोग्राम लीड हिमानी जैन ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भी स्‍क्रैपेज के नियम हैं. चूंकि वाहनों को स्क्रैप करने (एक समय सीमा के बाद इस्तेमाल से बाहर करने) की नीति उसमें इस्तेमाल होने वाली फ्यूल टेक्नोलॉजी (Fuel Technology) में भेदभाव नहीं करती है. इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहन और प्रक्रिया दूसरे वाहनों जैसी ही है. वे कहती हैं कि कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन, बसें, गाड़‍ियां 15 साल के बाद कबाड़ बन जाएंगी. यही स्थिति निजी वाहनों को लेकर रहेगी. ऐसे में ईवी खरीदने के लिए सोच रहे लोग बिना किसी चिंता के ये वाहन खरीद सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • e-vehicles
  • electric vehicle pollution free
  • electric vehicle scrappage
  • evs age
  • evs price
  • vehicle scrappage policy for electric vehicle
  • इलेक्ट्रिक वाहन कबाड़
  • इलेक्ट्रिक व्‍हीकल स्‍क्रैप समय सीमा
  • पेट्रोल-डीजल की गाड़‍ियां
  • पेट्रोल-डीजल वाहनों की तरह ईवी स्‍क्रैप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments