Thursday, September 30, 2021
HomeराजनीतिWest Bengal By Election: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, BJP प्रत्याशी प्रियंका...

West Bengal By Election: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, BJP प्रत्याशी प्रियंका का TMC पर आरोप, बूथ कैप्चरिंग के लिए बंद कराईं मशीनें


West Bengal By Election पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी, भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी की साख दांव पर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal By Election ) में तीन विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की वोटिंग ( Voting ) जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में CRPC की धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की घटना से बचा जा सके।

हर बूथ पर केंद्रयी बलों की तैनाती की गई है। इस बीच हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर ( Bhawanipur ) से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ( Priyanka Tibrewal ) ने केंद्र का दौरा किया। उन्होंने टीएमसी ( TMC ) पर जानबूझकर वोटिंग मशीनें बंद करवाने का आरोप लगाया। बता दें कि भवानीपुर सीट से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) की साख दांव पर लगी है।

यह भी पढ़ेँः West Bengal By Election: उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, केंद्रीय बल की 15 कंपनियां तैनात

पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। प्रशासन ने वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा (Security) इंतजाम किए हैं। हर बूथ पर केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं।

इस बीच भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने आज सुबह 72 नंबर वार्ड का दौरा किया।

उन्होंने कहा, ‘मदन मित्रा ने इस बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं।’

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन सीटों पर कड़ी सुरक्षा और बारिश से निपटने के उपायों के बीच विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) की उम्मीदवार के तौर पर भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं। उपचुनाव दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः Durga Puja 2021: दुबई के बुर्ज खलीफा में बिराजेंगी ‘मां दुर्गा’, बंगाल के श्रीभूमि में बन रहा भव्य मंडप

EVM की सुरक्षा के लिए 141 विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है। लॉर्ड सिन्हा रोड स्थित सखावत मेमोरियल गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में ईवीएम को स्टोर करने के लिए दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।

भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं।













Source link

  • Tags
  • Bhawanipur
  • Mamata Banerjee
  • Priyanka Tibrewal
  • Trinamool Congress
  • West Bengal By Election
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular