इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही आरसीबी 11 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
आरसीबी की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल और श्रीकर भरत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजस्थान के द्वारा दिए गए 150 रनों का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली जबकि भरत ने 44 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 RR vs RCB: बैंगलोर ने हासिल की रॉयल जीत, राजस्थान को 7 विकेट से हराया
इस मैच जीताऊ पारी के बाद श्रीकर भरत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर बनाने से रोका।
उन्होंने कहा, ”इस तरह की परिस्थिति में आप जो करते हैं उस योगदान को हमेशा गिना जाता है। ऐसा सिर्फ इसलिए हो पाता है कि आप लगातार घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे होते हैं। राजस्थान के खिलाफ मिली यह जीत हमारे लिए काफी सुखद अहसास है।”
भरत ने कहा, ”बल्लेबाजी के दौरान हमारी एक रणनीति थी। मैं और मैक्सवेल लगातार बात करते रहे और हमने वही किया जो उस समय टीम को हमसे चाहिए था।”
इसके अलावा उन्होंने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा, ”जब आप विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे शानदार क्रिकेटरों बीच होते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बल्लेबाजी के दौरान मैक्सवेल और मेरे बीच यही बात होती रही की हम किस क्षेत्र में बाउंड्री लगाकर अधिक से अधिक रन बटोर सकते हैं।”
यह भी पढ़े-ं RR vs RCB: हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, विराट कोहली ने खिलाड़ियों की तारीफ में बांधे पुल
आपको बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हु्ए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। राजस्थान के इस स्कोर के जवाब में आरसीबी की टीम ने 17 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट गंवाकर 153 रन बना लिए।