भारत भवन में भावना चौधरी चंद्रा की एकल चित्र प्रदर्शनी
भोपाल। छह महीने बाद एक बार फिर भारत भवन की गैलरी में कलारसिकों की चहल-पहल देखने को मिली। रूपाभ श्रृंखला के अंतर्गत रंगदर्शनी दीर्घा में चित्रकार भावना चौधरी चंद्रा के 31 चित्रों को एग्जीबिट किया गया है। भावना ने बताया कि कोरोना काल में प्रतिदिन आठ से दस घंटे पेंटिंग कर इन चित्रों को तैयार किया है। उन्होंने पेंटिंग में प्राकृतिक सौंदर्य को दिखाने की कोशिश की है।
– कुंभ के दृश्य को उकेरा
भावना ने बताया कि 2016 में कुंभ के चित्र को कैनवास पर उकेरा है। इस चित्र को एक्रेलिक कलर से तैयार किया है, जिसमें मंत्र उच्चारण, त्रिशूल, झंडा, साधू-संत को दिखाने की कोशिश की है। इस पेंटिंग को तैयार करने में 2 महीने का समय लगा। कैनवार पर बड़ा तालाब की खूबसूरती को भी दिखाया है, जिसे तैयार करने में एर महीने लगे। कोविड के दौरान अपर लेक के पास की शांति, प्राकृतिक वातावरण, पानी की लहरें व शांत पानी को एब्स्ट्रेक्ट फार्म में तैयार किया है।
‘प्रकृति मांगे स्वराजÓ 2 अक्टूबर को, पंजीयन शुरू
भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मप्र जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर इकोलॉजिकल ऑक्सीजन पार्क एवं एडवेंचर स्पोट्र्स परिसर में सुबह-10 बजे से ‘प्रकृति मांगे स्वराजÓ कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्यूजिकल चेयर, हैंडमेट क्राफ्ट, फूड स्टॉल सहित प्रतिभागियों को लगभग 300 से अधिक फ्लोरा एवं फौना, वाल्मी फॉरेस्ट, जल संरक्षण एवं रिज टू वेली कॉन्सेप्ट से भी परिचित कराया जाएगा। साथ ही ट्रैकिंग एक्टिविटी, केमल और हॉर्स राइडिंग, नेचर हंट सहित इंडोर गेम्स भी होंगे। सभी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति वाल्मी की वेबसाइट 222.द्वश्च2ड्डद्यद्वद्ब.शह्म्द्द पर पंजीयन कर सकते हैं, पंजीयन शुल्क प्रति व्यक्ति 55 रुपए है।