Google के कई प्रोडक्ट्स जैसे Maps, Gmail और YouTube का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स को कंपनी ने झटका दिया है. दरअसल Google ने ज्यादा पुराने हो चुके स्मार्टफोन्स में से इन ऐप्स का सपोर्ट बंद कर दिया है. इसके बाद अब पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन्स में गूगल के ये ऐप्स काम नहीं करेंगे. इस लिस्ट में कहीं आपका स्मार्टफोन तो नहीं है. आइए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेंगे ये Apps
Google के मुताबिक एंड्रॉयड 2.3.7 या इससे कम वाले एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहे स्मार्टफोन यूजर्स गूगल के कई ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. ये एंड्रॉयड वर्जन काफी पुराना है और इसे साल 2010 में रिलीज किया गया था. कंपनी के मुताबिक 27 सितंबर 2021 से एंड्रॉयड 2.3.7 या फिर इससे कम पर काम करने वाले डिवाइसेज पर जीमेल, मैप समेत यूट्यूब नहीं चलेंगे. अगर कोई इन्हें साइन-इन करता है तो उसके सामने ऐरर आएगा.
सुरक्षा के लिए उठाया कदम
Google अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाने जा रही है. कंपनी ने यूजर्स से कहा कि अगर उनके स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 2.3.7 या इससे कम वाले वर्जन पर चल रहे हैं तो ऐसे यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 3.0 या उससे ऊपर वाले वर्जन पर अपडेट कर लेने चाहिए, ताकी वे गूगल के ऐप्स का आसानी से यूज कर सकें.
ये है लिस्ट
Google के सपोर्ट बंद करने के बाद Sony Xperia Advance, Sony Xperia Go, Sony Xperia P, Sony Xperia S, Lenovo K800, Vodafone Smart II, Samsung Galaxy S2 और LG Spectrum स्मार्टफोन्स में जीमेल, गूगल मैप और यूट्यूब ऐप्स काम नहीं करेंगे. साथ ही LG Prada 3.0, HTC Velocity, HTC Evo 4G, Motorola Fire और Motorola XT532 स्मार्टफोन्स में भी कंपनी ने सपोर्ट बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Poco C31 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, आपके बजट में आसानी से होगा फिट