Reasons Of Aggression In Children: आजकल के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके जीवन में किसी प्रकार का कोई तनाव या मानसिक दबाव न हो. बच्चे भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में बच्चों को कभी-कभी गुस्सा आना स्वाभाविक सी बात है लेकिन, उनके व्यवहार में आक्रामकता आना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. एक्सपर्ट्स के अनुसार यह सिर्फ उनके मानसिक स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरी प्रभाव डालता है. लेकिन, इस आक्रामकता के कारण को जान लिया जाए तो इसे आसानी से ठीक भी किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं बच्चों के स्वभाव में आक्रामकता के कारण के बारे में-
1. बच्चों का फ्रस्ट्रेशन रहना
आजकल से समय में माता पिता अपने बच्चों पर पढ़ाई और बाकी activities को लेकर बहुत दबाव बनाते हैं. इस कारण यह उनके दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है. उनके मन में निराशा की भावना जन्म ले लेती है जो बाद में फ्रस्ट्रेशन का रूप ले लेती है. यह उनके व्यवहार में आक्रामकता का सबसे बड़ा कारण है.
2. मानसिक विकार
बच्चों में व्यवहार में आक्रामकता कारण मानसिक विकार भी हो सकता है. आजकल बहुत से लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी ग्रस्त हैं. लेकिन, उन्हें इस बारे में जानकारी भी नहीं होती है. बच्चों में इसका पता लगाना तो और भी मुश्किल काम है. अगर आप अपने बच्चे के व्यवहार में कोई बदलाव देखें तो तुरंत उससे बात करें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें.
3. किसी बात का सदमा लगना
बच्चे बहुत मासूम होते हैं. वह छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं. ऐसे में यह उनके व्यवहार में आक्रामकता का कारण बन सकती है. वह हर छोटी-छोटी बात को लेकर चीखने चिल्लाने लगते हैं. ऐसे में जरूरत है कि आप उन्हें अच्छा वातावरण दें जिससे वह बेहतर ढंग ग्रो कर पाएं.
4. किसी तरह के डिसऑर्डर से ग्रसित होना
मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि ऑटिज्म ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के कारण भी बच्चों के व्यवहार में आक्रामकता आ सकती है. ऐसे में आप कोशिश करें कि उनके नखरों को सहने के बजाय उन्हें शांत करने की कोशिश करें. माता पिता बच्चों के सामने झगड़ा या बहस ना करें और उन्हें . हमेशा प्रोत्साहित करें
ये भी पढ़ें-
Navratri 2021: व्रत तोड़ते समय रखें कुछ बातों का ध्यान, इस तरह की होनी चाहिए डाइट