Sri Lanka adds five new players to T20 World Cup squad
कोलंबो। श्रीलंका ने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये अपनी टीम में शुक्रवार को पांच नये खिलाड़ी जोड़े। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने पथुम निसांका, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया, जिससे कुल खिलाड़ियों की संख्या 23 हो गयी है।
एसएलसी ने कहा कि खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है।
एसएलसी ने कहा, “आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए मूल टीम में शामिल लाहिरू मदुशंका टीम के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं।”
श्रीलंका ने 12 सितंबर को दासुन शनाका की कप्तानी में 15 मुख्य खिलाड़ियों और चार रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा की थी।
श्रीलंकाई टीम शनिवार को ओमान रवाना होगी। श्रीलंका 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।