HP Police Constable Application 2021: पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के जरिए 1334 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार यानी 01 अक्तूबर से शुरू हो गई है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर, 2021 तक जारी रहेगी. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1334 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिसमें 1243 पद जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के लिए शामिल हैं. इनमें 932 पद पुरुष और 311 पद महिला के लिए हैं. इसके अतिरिक्त, 91 पद ड्राईवर कॉन्स्टेबल पुरुष के लिए हैं. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी, आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर विस्तृत अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.
आयु सीमा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01 अक्तूबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सेलेक्शन पीएसटी, पीईटी, लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और सर्टिफिकेट्स के लिए मार्क्स व मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. सेलेक्शन प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- यहां करें ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.hppolice.gov.in पर विजिट करना होगा.
- अब होमपेज पर उपलब्ध न्यू यूजर लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
- इसके बाद, अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
- सबमिट करने के बाद आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें.
UMC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स और एएनएम सहित कई पदों पर भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
APPSC Direct Recruitment 2021: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिपोर्टर, अधिकारी और प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI