आईपीएल 2021 का 45वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम में तीन बदलाव हुए हैं, वहीं केकेआर ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। केकेआर की प्लेइंग इलेवन की करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को डेब्यू करने का मौका दिया है, वहीं संदीप वॉरियर की जगह उन्होंने शिवम मावी को जगह दी है।
ये भी पढ़ें – 234 साल के इतिहास में एमसीसी की पहली महिला अध्यक्ष बनीं क्लेयर कोनोर
कौन है टिम सेफर्ट?
टिम सेफर्ट न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर हैं। वह 2014 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के टीम का हिस्सा थे और फरवरी 2018 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया।
हाल ही में संपन्न हुई सीपीएल में ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुका है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए एक मैच में जमैका तल्लावाह्स के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने 8 गेंदों पर 24 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी से उनकी योग्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – IPL 2021| यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से हुई बातचीत के बाद कही ये बात
बात पंजाब की टीम की करें तो उनकी टीम में तीन बदलाव हुए हैं। गेल के बायोबबल छोड़ने के बाद पंजाब की टीम में फिन ऐलन को जगह मिली है, वहीं मयंक अग्रवाल फिट होकर मंदीप सिंह की जगह लेंगे और शाहरुख खान बरार की जगह टीम में आए है।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (wk), टिम सेफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती