Monday, October 4, 2021
HomeखेलAUS w vs IND w :पूनम ने पवेलियन लौटकर काफी सम्मान हासिल...

AUS w vs IND w :पूनम ने पवेलियन लौटकर काफी सम्मान हासिल किया : मंधाना


Image Source : GETTY IMAGES
AUS W vs IND W: Punam Raut has earned lot of respect by choosing to walk, says Smriti Mandhana

गोल्ड कोस्ट। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन पूनम राउत के मैदानी अंपायर के फैसले का इंतजार किये बिना ही क्रीज छोड़कर चलना शुरू करने के फैसले से हैरान हो गयी थीं लेकिन उनका कहना था कि इससे उन्होंने साथी खिलाड़ियों से काफी सम्मान हासिल किया। राउत ने विकेट के पीछे लपकने की अपील के बाद पवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया था जबकि अंपायर ने एलिसा हीली और मेग लैनिंग की अपील को तवज्जो नहीं दी थी। 

श्रृंखला में डीआरएस नहीं है तो आस्ट्रेलियाई टीम नॉट आउट के फैसले की समीक्षा नहीं करवा पाती। राउत की इस कदम ने सोशल मीडिया पर ‘खेल भावना’ पर बहस तेज कर दी जिसमें राय काफी विभाजित थीं। 

आस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाली पहली महिला बनीं मंधाना ने कहा, ‘‘हमारी पहली प्रतिक्रिया थी, ‘ओह, उसने ऐसा क्यों किया, क्या गेंद बल्ले को छू गयी थी?’ लेकिन हां, हम इसका काफी सम्मान करते हैं। उसने वास्तव में पवेलियन लौटकर काफी सम्मान हासिल किया। ’’ 

मंधाना ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि इस समय क्रिकेट में पुरूष या महिला क्रिकेट में कितने लोग वास्तव में ऐसा करते हैं और जब कोई डीआरएस भी नहीं हो। लोग इसलिये क्रीज छोड़ देते हैं क्योंकि डीआरएस होता है, लेकिन जब डीआरएस नहीं हो, तब ऐसा करना – मैं नहीं जानती कि कितने लोगों ने ऐसा किया होगा। निश्चित रूप से उसने ऐसा करके हम सभी से काफी सम्मान हासिल किया। ’’ 

चार दिवसीय मैच में बारिश के कारण काफी समय खराब हो चुका है जिसमें भारत ने दूसरे दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 276 रन बना लिये थे। मंधाना ने कहा कि उनकी टीम अब भी पारी घोषित करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में यह योजना बनाना काफी मुश्किल है क्योंकि बारिश ने आज और कल बहुत अहम भूमिका निभायी। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चार में से कम से पूरे एक दिन का खेल गंवा दिया है। और हमने अंतिम (घंटे) में दो विकेट गंवा दिये, इसलिये कल सुबह हमें पारी को मजबूत करना शुरू करना होगा। इसके बाद हमारे पास बड़ा स्कोर होगा तो हम पारी घोषित कर सकते हैं। ’’ 

मंधाना ने 127 रन की पारी खेलकर दौरा करने वाली बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 72 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘70 साल पुराना रिकार्ड तोड़ना काफी विशेष रहा, मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी अपनी जिंदगी में ऐसा कुछ किया है। मैं खुश हूं कि मैं टीम के लिये इस तरह की नींव रख सकी। ’’ 

मंधाना ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत उपलब्धि बन जायेगी, लेकिन टीम जिस स्थिति में हैं, उससे मैं ज्यादा खुश हूं। ’’ 





Source link

  • Tags
  • AUS w vs IND w
  • Cricket Hindi News
  • pink ball test
  • smriti Mandhana
Previous articleBenefits of Shalabhasan: पीठ दर्द का इलाज है ये आसन, चर्बी भी करता है कम, जानिए करने का तरीका और 8 फायदे
Next articleDiana and Roma Mystery Wheel of Spaghetti Challenge
RELATED ARTICLES

DC vs CSK Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट

धोनी के धुरंधर ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, MI स्‍टार ने कहा-सपने देखना बंद करो

Top 10 Sports News: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्‍लेऑफ में पहुंची, बार्सिलोना का संघर्ष जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

EXTREME SPIN THE MYSTERY WHEEL CHALLENGE || 1 Spin = 1 Dare With Friend by RATATA

DC vs CSK Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट

6 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Poco का 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगा धांसू प्रोसेसर और कैमरा

Side Effects of High Heels: लंबे वक्त तक पहनती हैं हाई हील्स तो जान लें इसके बड़े नुकसान