Friday, October 1, 2021
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन नाइट मोड कैमरे के साथ हुआ लॉन्च,...

Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन नाइट मोड कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत


आखिरकार Samsung ने आज अपनी F सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये तय की गई है. ये फोन Dolby Atoms सपोर्टेड है जो यूजर्स को शानदार साउंड देगा. इसके अलावा  फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि नाइट मोड फीचर के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

ये है कीमत 
Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है, वहीं. इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को आप 20,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसकी पहली सेल तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकेंगे.
 
स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुलHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड UI 3.1  पर काम करता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरा
Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. इसका कैमरा नाइट मोड कैमरा फीचर से लैस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.  

5000mAh की है बैटरी
Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुएल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M52 5G स्मार्टफोन, 8 GB रैम के साथ मिलेगा 64 MP का कैमरा

World Heart Day: आपकी हार्ट-रेट को 24 घंटे मॉनिटर करती हैं ये स्मार्टवॉच, सेहत का ऐसे रखती हैं ख्याल



Source link

  • Tags
  • samsung galaxy f42 5g
  • Samsung Galaxy F42 5G launch
  • samsung galaxy f42 5g price in india
  • सैमसंग
Previous articleMystery Behind Ancient History of India | सम्पूर्ण प्राचीन इतिहास का रहस्य | Live Hindi Facts
Next articleRASHIFAL-30 September 2021: महीने का आखिरी दिन इन राशियों के लिए रहेगा फायदेमंद, जानें कैसा रहेगा आपका बृहस्पतिवार?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular