IPL 2021 RR vs RCB: riyan parag’s direct hit to run out virat kohli
IPL 2021 का 43वां मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इसमें विराट कोहली ने टॉस जीत पर पहले गेंदबाजी चुनी थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी कर 150 रनों का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने 20 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाए। 25 रन बना कर वे रन आउट हो गए। रियान पराग ने उनको डायरेक्ट हिट कर रन आउट दिया था। कोहली के रन लेने के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि आखिरी बार कोहली आईपीएल में साल 2016 में रन आउट हुए थे। रियान पराग का डायरेक्ट थ्रो 30 मीटर का था।
फैंस का कहना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से ऐसी उम्मीद नहीं थी। क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट्स भी किए। यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया-
मैच की बात करें तो आज आरसीबी के लिए इंग्लिश क्रिकेटर जॉर्ज गार्टन का डेब्यू हुआ है। वे काइल जैमीसन की जगह पर खेल रहे हैँ।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
RR vs RCB: हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर बनाए ये दो बड़े रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल