Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, अक्टूबर 08। इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR) ने शुक्रवार को IGCAR परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबसाइट igcar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस संस्थान ने तकनीकी अधिकारी, वर्क असिस्टेंट समेत कई विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
आपको बता दें कि इस भर्ती से संबंधित परीक्षा 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर (चार दिन) तक आयोजित की जाएगी। इन दिनों में परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और फिर दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी। इन दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी।
बिन आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड परीक्षा सेंटर पर नहीं मिलेगी एंट्री
उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड जरूर ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की भी जरूरत होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
ऐसे डाउनलोड करें IGCAR एडमिट कार्ड
– IGCAR की आधिकारिक साइट i-register.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध IGCAR एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
– लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा। इसके बाद इसे डाउनलोड कर लें।
English summary
IGCAR admit card 2021 released, know how to download