Friday, October 8, 2021
Homeसेहतओमेगा से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें...

ओमेगा से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी


Diet For Omega Fatty Acid: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है. विटामिन, मिनरल और प्रोटीन के अलावा कई फैटी एसिज भी हैं जिनका सेवन हम भोजन के जरिए करते हैं. उन्हीं में से एक है ओमेगा-3 फैटी एसिड. जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. ओमेगा के सेवन से हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है.

इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर शरीर के कई अंगो को स्वस्थ बनाने में ओमेगा-3 फैटी एसिड अहम भूमिका निभाता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड एक तरह का पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड है, जिसे विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों से आसानी से पाया जा सकता है. शाकाहारी और मांसाहारी दोनों खाद्य पदार्थों में इसकी मौजूदगी होती है. ओमेगा फैटी एसिड शरीर के अंदर मौजूद कोशिकाओं में जमा होकर उन्हें सक्रिय रूप से काम करने के लिए प्रेरित करता है. जानते हैं आखिर कौन से खाद्य पदार्थों में सबसे ज्यादा ओमेगा-3 पाया जाता है. 

ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ
(Natural Source Of Omega-3 Fatty Acid) 

1- सोयाबीन- सोयाबीन बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाने वाला खाद्य पदार्थ है. सोयाबीन में भी ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आप सोयाबीन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. आप इसकी सब्जी बनाकर खा सकते हैं या फिर सोयाबीन के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी2- अंडा- अंडे को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. रोज अंडा खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और कई महत्वपूर्ण पौष्टिक तत्वों को भी पूर्ति होती है. अंडा में ओमेगा 3 फैटी एसिड भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ के रूप में आप अंडे का सेवन जरूर करें. 

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

​3- फ्लैक्स सीड- ओमेगा -3 फैटी एसिड की पूर्ति करने के लिए अलसी के बीज अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. फ्लैक्स सीड यानी कि अलसी के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. आप अलसी के लड्डू, असली के बीजों को पीसकर पाउडर बनाकर या फिर दूध के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं.

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

4- ​चिया सीड्स- चिया सीड ओमेगा-3 फैटी एसिड की भी पूर्ति करता है. चिया सीड्स से आप दिनभर एनर्जेटिक रहते हैं. इसमें भरपूर प्रोटीन भी पाया जाता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड की पूर्ति करने के लिए आप दिन में 3-4 बार चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं. 

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

​5- अखरोट- ड्राइ फ्रूट्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है. इनमें अखरोट को ओमेगा-3 फैटी एसिड का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. अखरोट को आप किसी भी वक्त खा सकते हैं. बादाम में भी ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है.

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

6- कैनोला ऑयल- सरसों के एक विशेष पौधे पर लगनी वाली सरसों में भी ओमेगा-3 पाया जाता है.  कैनोला ऑयल के सेवन से शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को पूरा किया जा सकता है. ये आपके मेटाबॉलिज्म और लिपिड प्रोफाइल को भी काफी हद तक सुधारने में मदद करता है. आप खाने में इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

7- ब्लूबेरी- ओमेगा-3 के नेचुरल सोर्स में ब्लूबेरी का सेवन भी फायदेमंद माना जाता है. इसमें काफी कम कैलोरी होती है और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ब्लूबेरी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट हार्ट की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर और हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है. 

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

8- सी फूड- ओमेगा-3 फैटी एसिड के लिए आप सी फूड का सेवन कर सकते हैं. सैल्मन फिश, मैकेरल फिश, टूना जैसी मछलियों से भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 पर्याप्त किया जा सकता है. इसके अलवा कॉड लिवर ऑयल, सार्डिन और पालक जैसे खाद्य पदार्थों से भी ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. 

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

9- गाय का दूध- गाय के दूख को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. गाय के दूध में ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पाया जाता है. इसके अलावा विटामिन डी और कैल्शियम के लिए भी गाय का दूध फायदेमंद माना गया है.

Omega से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, इन 10 चीजों से पूरे करें शरीर में ओमेगा की कमी

10- सूरजमुखी के बीज- सीड्स से ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को पूरा किया जा सकता है. इसके लिए आप सूरजमुखी के बीज डाइट में शामिल कर सकते हैं. आप चाहें तो सूरजमुखी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Vitamin B Complex के प्रकार और प्राकृतिक खाद्य स्रोत, रखें अपने दिमाग का ख्याल

 p>

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Health
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • omega-3 fatty acid natural Source
  • omega-3 fatty acid uses
  • omega-3 fatty acids Benefits
  • omega-3 fatty acids Deficiency
  • omega-3 fatty acids examples
  • omega-3 fatty acids foods
  • omega-3 fatty acids sources
  • omega-3 fatty acids supplements? omega-3 fatty acids capsules
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • what are the benefits of omega-3
  • एबीपी न्यूज़
  • ओमेगा 3 कैप्सूल
  • ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थ
  • ओमेगा 6 के फायदे
  • ओमेगा 9 के फायदे
  • ओमेगा-3 की कमी के लक्षण
  • ओमेगा-3 की कमी से होने वाले रोग
  • ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी के लक्षण
  • ओमेगा-3 फैटी एसिड के स्रोत
Previous articleIPL 2021: केन विलियमसन के टॉस जीतते ही बाहर हो जाएगी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, जानिए कैसे
Next articleFried Chicken Pizza Mystery Convenience Store DONA Mukbang
RELATED ARTICLES

चोटिल मांसपेशियों को मालिश जल्दी ठीक और मजबूत कर सकती है

Side effects of doomscrolling: मेंटल हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित करता है डूमस्क्रॉलिंग, जानिए इसके नुकसान और बचने का तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

IPL 2021: केन विलियमसन के टॉस जीतते ही बाहर हो जाएगी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, जानिए कैसे

WhatsApp ला रहा बेहद खास फीचर, प्रोफाइल पिक्चर की सेटिंग में मिलेगा ये बड़ा अपडेट