पुरुष अथवा महिलाएं अधिकतर अपने पर में कई प्रकार की चीजें रखते हैं। पैसों के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो पर्स में रख लेते हैं अथवा जिन की आवश्यकता नहीं होती है उनको भी पर्स में रख लेते हैं। मगर वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनको अशुभ माना जाता है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें रखने पर आर्थिक तंगी हो जाती है। पर्स में कुछ भी अनावश्यक चीजें नहीं रखनी चाहिए अन्यथा पैसों की तंगी रहेगी एवं चाहते हुए भी आप पैसे नहीं बचा पाएंगे।
हमारे जीवन में अधिकतर ऐसी छोटी-छोटी चीजें होती हैं जिन्हें हम अपने परसों संभाल कर रखना चाहते हैं। चाहे फिर वह पैसा हो अथवा किसी की फोटो या अन्य कोई कागज। हमें ध्यान देना चाहिए कि पर्स को मां लक्ष्मी जी का स्थान दिया गया है और ऐसी जगह हमें शुभ चीजें ही रखनी चाहिए और तरोताजा चीजें। वर्तमान में व्यक्ति यह नहीं सोचता कि पर्स में हमें क्या रखना चाहिए क्या नहीं और वह लंबे समय से कर्ज में रहता है और इसका कारण भी पता नहीं रहता है।इसके अलावा कभी भी पर्स में नोट और सिक्कों को एक साथ नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सिक्कों की आवाज से मां लक्ष्मी एक स्थान पर नहीं रहती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि हमारे पास में हमें क्या-क्या चीज नहीं रखनी चाहिए।