Mahindra XUV700 : ADAS फीचर्स वाली 3-रो एसयूवी महिंद्रा XUV700 अगले महीने भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जबकि कार निर्माता ने पहले ही कुछ वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है, अगले कुछ हफ्तों में ट्रिम्स और प्राइस लिस्ट की पूरी जानकारी का आधिकारिक खुलासा होने की उम्मीद है. हालांकि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा की गई रिपोर्ट्स में पेश किए जाने वाले सभी वेरिएंट्स के लीक हुए दस्तावेज़ और प्राइस स्ट्रक्चर भी दिखाई दिया है.
19 वेरिएंट में लॉन्च होगी XUV700 – मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक XUV700 की कीमतें 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाने वाली हैं. 14 अगस्त को, महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर XUV700 को लॉन्च किया था, जो एक मॉडल XUV500 की जगह लेता है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. MX सीरीज के पांच सीटर पेट्रोल मैनुअल वर्जन के लिए बेस प्राइस को टैग किया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि महिंद्रा के दो ट्रिम्स – MX सीरीज़ और AdrenoX सीरीज़ में 19 वेरिएंट होंगे.
बेस MX वेरिएंट के अलावा, महिंद्रा ने तीन अन्य वेरिएंट की कीमतों की भी घोषणा की थी. इसमें MX डीजल 5-सीट मैनुअल (12.99 लाख), AX3 पेट्रोल 5-सीट मैनुअल (13.99 लाख) और AX5 पेट्रोल 5-सीट मैनुअल (14.99 लाख) रुपये शामिल है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में वाहनों पर जल्द लागू होगी HSRP नंबर प्लेट! जानिए सबकुछ
लीक हुए दस्तावेजों से पता चलता है कि AX3 के डीजल वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और AWD विकल्प के साथ AX5 डीजल 5-सीटर वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी कम होगी. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले डीजल AX5 वेरिएंट की कीमत FWD 5-सीटर के लिए 17.29 लाख रुपये रखी गई है, जबकि 7-सीटर वर्जन की कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
टॉप ऑफ द लाइन AX7 वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (ऑन-रोड) और 21.69 लाख रुपये (ऑन-रोड) के बीच होगी. जबकि टॉप-स्पेक AX7 को AWD या FWD दोनों विकल्पों में पेश किए जाने की संभावना है, लीक हुए दस्तावेज़ AX7 सीरीज में कोई मैन्युअल विकल्प नहीं दिखाते हैं. टॉप-एंड AX7 सात-सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और AWD विकल्प के साथ ऑप्शनल पैक मिलेगा, जिसमें कुछ अन्य फीचर्स के अलावा ऑटो डोर हैंडल शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: RTO के अलावा यहां भी बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए इस सुविधा के बारे में…
इन एसयूवी को मिलेगी टक्कर – जब महिंद्रा ने पिछले महीने XUV700 का बेस वेरिएंट लॉन्च किया था, तो कुछ लोगों ने सोचा था कि टॉप-एंड मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक हो जाएगी. अगर महिंद्रा इन दस्तावेज़ों में लीक हुई कीमतों पर कायम रहती है, तो वह XUV700 एसयूवी को पाँच-सीट और सात-सीट लेआउट दोनों में कीमतों पर पेश करेगी जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैर्रिएर और 3-रो एसयूवी टाटा सफारी, हुंडई अलकाज़ार और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.