Income Tax Recruitment 2021: आयकर विभाग ने खेल कोटे के तहत आयकर विभाग, दिल्ली क्षेत्र में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड से आवेदन करें. विभाग द्वारा मंगलावर, 5 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, तीनों पदों की कुल 21 रिक्तियों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आयकर विभाग, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट, incometaxindia.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिये गये ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में 5 अक्टूबर 2021 तारीख से साथ दिये गये लिंक से सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन को डाउनलोड करना होगा. हालाकि, उम्मीदवार नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से आयकर विभाग, दिल्ली भर्ती 2021 विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है. इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संल्गन करते हुए 15 नवंबर 2021 तक इस पते पर जमा कराएं. डिप्टी कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स (हेडक्वार्टर्स-पर्सोनेल), रूम नंबर-378ए, सी. आर. बिल्डिंग, आईपी इस्टेट, नई दिल्ली – 110002।
पदों की संख्या और शैक्षणिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 5 पद
टैक्स असिस्टेंट – 11 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 – 5 पद
शैक्षणिक योग्यता
जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए. वहीं टैक्स असिस्टेंट के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता के साथ ही, 8000 KDPH की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट का डिक्टेशन लेने और अंग्रेजी 50 शब्द प्रति मिनट की गति से और हिंदी में 65 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन की क्षमता.
आयु सीमा
साथ ही, सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित – UNESCO रिपोर्ट
Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI