Saturday, October 2, 2021
HomeखेलIPL 2021: जीत के बाद केएल राहुल का खुलासा, बताया- कौनसी चीज...

IPL 2021: जीत के बाद केएल राहुल का खुलासा, बताया- कौनसी चीज मारती है


दुबई.  पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का मानना है कि यूएई में खेले गये आईपीएल 2021 के पिछले 4 मैचों से उनकी टीम को अच्छी सीख मिली, जिनमें से 2 में उसे करीबी अंतर से जीत जबकि दो में हार मिली. राहुल ने पंजाब की कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) पर 5 विकेट से जीत के बाद कहा कि सभी जानते हैं कि हमारी टीम बहुत बेहतर है. खुद पर दबाव डालने से मदद नहीं मिल रही थी. यूएई में पिछले चार मैच शानदार उदाहरण हैं. यह हमारे जैसी युवा टीम के लिये अच्छा सबक हैं. उन्होंने कहा कि केकेआर के खिलाफ उनकी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और वह जीत की हकदार थी.

जीत के बाद केएल राहुल ने स्पिनर हरप्रीत बरार को बाहर करने के फैसले पर कहा कि ये चीज बतौर कप्‍तान उन्‍हें मारती है. वह भारतीय क्रिकेटर्स को बाहर नहीं करना चाहते. भारी मन से हरप्रीत को बाहर करना पड़ा.  अपनी 67 रन की कप्तानी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुने गये राहुल ने कहा कि हमने बेहतरीन खेल दिखाया. हमें अहसास हो गया था कि यह अच्छा विकेट है. इसमें अधिक स्पिन नहीं थी. वास्तव में खुश हूं कि हम जीत दर्ज करके 2 अंक हासिल करने में सफल रहे.

वापसी के बाद कैच छोड़े
केकेआर ने कई कैच टपकाये और उसके कप्तान इयोन मोर्गन ने बाद में स्वीकार किया कि लचर क्षेत्ररक्षण का उनकी टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा. मोर्गन ने कहा कि हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया और कैच टपकाये. खुद मैंने भी शुरू में कैच छोड़ा. इस विकेट पर हमारा स्कोर बराबरी का था. हमने संघर्ष किया और वापसी की, लेकिन कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

IPL 2021: केएल राहुल पर तीसरे अंपायर ने दिया विवादित फैसला , KKR के साथ ‘बेईमानी’ हो गई?

राहुल त्रिपाठी ने 19वें ओवर में केएल राहुल का कैच ले लिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया. मोर्गन ने कहा कि मेरा मानना था कि त्रिपाठी का कैच सही था लेकिन करीब से देखने पर तीसरे अंपायर को इसका उलटा लगा. हम उनके फैसले से सहमत थे. उम्मीद है कि बाकी बचे दो मैचों में हम अच्छा खेल दिखाकर प्लेऑफ में जगह बनाएंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • cricket news
  • ipl 2021
  • KL Rahul
  • pbks vs kkr
  • Punjab Kings
Previous articleRedmi Note 10 Lite स्मार्टफोन की पहली सेल आज, 48MP कैमरे के साथ मिलेगी 6GB तक रैम
Next articleMystery in Rope Hero Vice City #88 Hindi Game Definition New Update Best Character Dress 2021
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन की पहली सेल आज, 48MP कैमरे के साथ मिलेगी 6GB तक रैम

Sarabham – Hindi Dubbed Mystery Full Movie | Naveen Chandra | Salony | South Action Movies