नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 45वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स (PBKS beat KKR) ने 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 165 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने तीन गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. स्कोर से साफ है कि ये मैच बेहद ही रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जब तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद हो गया. दरअसल मैच के 19वें ओवर में केएल राहुल (KL Rahul) का कैच राहुल त्रिपाठी ने लपका (Rahul Tripathi Catch) और केकेआर की टीम जश्न मनाने लगी लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया. तीसरे अंपायर के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने भी सवाल खड़े कर दिये.
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने पुल शॉट खेला और गेंद मिडविकेट की ओर गई. राहुल त्रिपाठी ने आगे की ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया और एक अहम मौके पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल आउट लग रहे थे. लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. तीसरे अंपायर का मानना था कि गेंद लपकते हुए राहुल त्रिपाठी की उंगलियां गेंद के नीचे नहीं थी. गेंद जमीन पर लगी थी और इसलिए केएल राहुल नॉट आउट करार दिये गए.
तीसरे अंपायर के फैसले से दंग रह गए गंभीर-पठान
तीसरे अंपायर ने जैसे ही केएल राहुल को नॉट आउट दिया, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और इरफान पठान हैरान रह गए. आकाश चोपड़ा ने भी तीसरे अंपायर के फैसले पर सवालिया निशान खड़े कर दिये. गौतम गंभीर और इरफान पठान के मुताबिक केएल राहुल आउट थे और आकाश चोपड़ा की भी यही राय थी. केएल राहुल को नॉट आउट दिया गया था तो उस वक्त पंजाब को 15 रन और चाहिए थे. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने चौका भी लगाया था. अगर ये फैसला केकेआर के हक में जाता तो मैच का नतीजा उसके पक्ष में भी हो सकता था.
IPL 2021: राहुल के दम पर पंजाब ने कोलकाता को दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
मैच की बात करें तो पंजाब के लिए कप्तान राहुल ने 67, मयंक अग्रवाल ने 40 रन बनाए. अंतिम लम्हों में शाहरुख खान ने 9 गेंदों में नाबाद 22 रनों की पारी खेल पंजाब को छठी जीत दिलाई. इस जीत के बाद पंजाब अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब तीसरे और चौथे स्थान के लिए बैंगलोर, पंजाब, कोलकाता और मुंबई के बीच करारी टक्कर है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.