Wednesday, October 6, 2021
Homeलाइफस्टाइलरेटिना की स्कैनिंग रिपोर्ट से स्ट्रोक और दिल के रोग का पता...

रेटिना की स्कैनिंग रिपोर्ट से स्ट्रोक और दिल के रोग का पता चलेगा जोखिम लेवल



आंख की साधारण जांच से दिल की बीमारी या स्ट्रोक के जोखिम का पता लगाया जा सकता है. रेटिना की स्कैनिंग रिपोर्ट बताएगी कि आपको हार्ट रोग और स्ट्रोक का कितना जोखिम है. अमेरिका के सैनडिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी हालिया रिसर्च में खुलासा किया है. उनका कहना है कि रेटिना का परीक्षण कर बताया जा सकता है कि इंसानों की आंख में ब्लड का सर्कुलेशन कितना कम है और ब्लड सर्कुलेशन इन बीमारियों का संकेत होता है.   


आंख के टेस्ट से चलेगा दिल की बीमारी का पता 


रेटिना से आंख की बीमारी को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने 13,940 मरीजों पर रिसर्च किया. मरीजों की रेटिना का परीक्षण जुलाई 2014 और जुलाई 2019 के बीच किया गया. जांच से 84 मरीजो में दिल का रोग की पुष्टि हुई. 84 मरीजों में 58 क्रोनोरी दिल की बीमारी से पीड़ित थे. वहीं, 26 मरीज को स्ट्रोक हुआ था. दोनों ही मामलों में मरीजों का सीधा संबंध ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ा हुआ पाया गया. शोधकर्ताओं ने बताया कि शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन कम होने या काफी नहीं होने पर आंख की रेटिना सेल्स भी प्रभावित होती है. 


कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में रेटिना सर्जन डॉक्टर मैथ्यून बेकहम ने बताया, "उसकी जांच भविष्य में दिल की बीमारी के जोखिम को कम कर सकती है." शोधकर्ताओं के मुताबिक, दिल की बीमारी यानी स्कीमिया को रेटिना की जांच से पहचाना जा सकता है. ऐसी परिस्थिति में शरीर में ऑक्सीजन लेवल गिरता है धमनियों की क्षति का जोखिम बढ़ता है. वैज्ञानिक अब मंसूबा बना रहे हैं कि रेटिना टेस्ट में स्कीमिया के लक्षण दिखने पर मरीज को हार्ट रोग विशेषज्ञ के पास भेजा जाएगा. 


लक्षण पर हार्ट रोग विशेषज्ञ के पास भेजने का मंसूबा 


रेटिना टेस्ट की मदद से विशेषज्ञ  ग्लूकोमा और मैकुलर होल जैसी बीमारियों की पहचान करते हैं. ये एक साधारण जांच है और किसी तरह के दर्द से मरीज को इस दौरान नहीं गुजरना पड़ता. शोधकर्ताओं का कहना है कि आम तौर पर जब तक कोई दिल की बीमारी से पीड़ित नहीं होता है, उससे जुड़ा जांच नहीं कराता है. ऐसी स्थिति में रेटिना की जांच मरीज की आंख के साथ दिल की सेहत के बारे में भी बता पाने में सक्षम होगी. उन्होंने बताया कि अगर समय पर दिल की बीमारी के जोखिम को पहचान लिया जाए, तो उसे डाइट और व्यायाम से काबू किया जा सकता है. 


Insomnia का घरेलू इलाज: शांतिपूर्ण नींद के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड


Nutrition For Health: स्वस्थ रहना है तो डाइट में शामिल करें ये जरूरी विटामिन और मिनरल्स


 





Source link
  • Tags
  • Blood Circulation
  • Eye test
  • glaucoma
  • heart disease
  • macular hole
  • scanning of retina
  • Stroke
  • आंख का टेस्ट
  • दिल की बीमारी
  • ब्लड सर्कुलेशन
  • रेटिना की स्कैनिंग
RELATED ARTICLES

‘न्यूट्रिला डेली एक्टिव’ प्राकृतिक स्रोत से निर्मित मल्टीविटामिन, मिलेंगे सभी पोषक तत्व

फ्लू की महामारी कोविड-19 की तुलना में कैसे हो सकती है ज्यादा खतरनाक, जानिए

Hair Mistakes: झड़ते बालों से हैं परेशान तो आज ही छोड़े ये 4 आदतें, बालों होंगे घने और खूबसूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular