Wednesday, October 6, 2021
HomeगैजेटWindows 11 का इंतजार खत्म, नया OS लाया है कई नई फीचर्स,...

Windows 11 का इंतजार खत्म, नया OS लाया है कई नई फीचर्स, जानें कैसे करें डाउनलोड


Windows 11 अब ऑफिशिअली भारत और दुनिया भर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। नया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम एलिजिबल विंडोज 10 पीसी पर मुफ्त अपग्रेड के रूप में रिलीज किया गया है। यह Acer, Asus, Dell, HP और Lenovo जैसी कंपनियों के नए विंडोज पीसी पर भी प्रीलोडेड आएगा। विंडोज 11 ट्रेडिशनल डेस्कटॉप और लैपटॉप के साथ-साथ कन्वर्टिबल और 2-इन-1 डिवाइस जैसे कई प्रकार के फॉर्म फैक्टर का सपोर्ट करता है। यह AMD और Intel सहित कई कंपनियों के सिलिकॉन रेंज के साथ भी काम करता है।

Microsoft 2022 के मध्य तक सभी एलिजिबल विंडोज 10 डिवाइसेज के लिए विंडोज 11 को ऑफर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस बीच, विंडोज 11 अपग्रेड शुरू में नए विंडोज 10 पीसी के लिए उपलब्ध होगा। Asus, HP और Lenovo सहित कई कंपनियों के नए पीसी मॉडल पहले से इंस्टॉल्ड विंडोज 11 के साथ आने लगे हैं। Acer और Dell जैसे पार्टनर के पीसी नए वर्जन के साथ जल्द ही आने वाले हैं। माइक्रोसॉफ्ट अपने Surface डिवाइसेज की नई रेंज में प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 भी ला रहा है, जो कल से यूएस में शुरू हो चुका है।
 

How to get Windows 11 update on an existing PC

नए पीसी के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट फेज दर फेज पुराने योग्य पीसी के लिए विंडोज 11 को रोल आउट कर रही है। आप विंडोज अपडेट सेक्शन में जाकर अपने पीसी पर विंडोज 11 अपडेट के लिए चेक कर सकते हैं। आप यह चेक करने के लिए अपने पीसी पर Microsoft का PC Health app भी डाउनलोड कर सकते हैं कि मशीन आने वाले अपडेट के लिए योग्य भी है या नहीं। 

यदि आपका पीसी विंडोज 11 रिसीव करने के लिए एलिजिबल है, लेकिन अपडेट आना बाकी है, तो आप माइक्रोसॉफ्ट के इंस्टॉलेशन असिस्टेंट का इस्तेमाल करके लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पा सकते हैं। आपको बस इंस्टॉलेशन असिस्टेंट पर Download Now बटन को हिट करना होगा और फिर ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा।

Microsoft ने अपने Windows 11 सॉफ्टवेयर पेज से बूट की जा सकने वाली यूएसबी ड्राइव या डीवीडी बनाने का ऑप्शन भी दिया है। इसके अतिरिक्त, आप एक विंडोज 11 डिस्क इमेज (ISO) बना सकते हैं जो बूट की जा सकने वाली इंस्टॉलेशन मीडिया जैसे USB फ्लैश ड्राइव या DVD पर उपलब्ध होगी ताकि आपको अपनी मशीन पर नया विंडोज वर्जन इंस्टॉल करने में मदद मिल सके।
 

Windows 11 features

जून में पेश किए गए विंडोज 11 को पीसी के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सबसे एडवान्स्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में डिज़ाइन किया गया है। नया वर्जन एक नया यूजर इंटरफेस लाता है जिसमें स्टार्ट मेन्यू सेंटर में दिया गया है। साथ ही यह अपग्रेडेड फॉन्ट और नोटिफिकेशन साउंड भी लाता है। यह यूजर्स को चैट, वॉयस या वीडियो कॉल पर अन्य लोगों के साथ जुड़ने देने के लिए Microsoft Teams को भी इंटीग्रेट करता है। विंडोज 11 Snap Layout और Group के साथ मल्टीटास्किंग को भी बेहतर बनाता है। यह मल्टीडेस्कटॉप को भी सपोर्ट करता है और इसमें Narrator, Magnifier, Closed Captions और Windows Speech Recognition जैसी कई एक्सेसिबिलिटी फीचर्स हैं।

नए फॉर्म फैक्टर के लिए, विंडोज 11 बड़े टच टारगेट के साथ आता है और इसमें Surface Slim Pen 2 सहित स्टाइलस पेन के लिए हैप्टिक फीडबैक सपोर्ट शामिल है।
पीसी गेमर्स के लिए डेडिकेटेड फीचर्स भी हैं। इनमें DirectX 12, ऑटो HDR ऑन या ऑफ करने का ऑप्शन, DirectStorage जो लोड टाइम को कम करने का दावा करता है, और NVMe SSD स्टोरेज और DirectX 12 GPU का इस्तेमाल करके डीटेल्ड और बेहतर ग्राफिक्स रेंडर करने में मदद करता है, जैसी फीचर शामिल हैं। 

Microsoft ने यूजर्स को 100 से अधिक पीसी गेम ब्राउज़ करने, डाउनलोड करने और प्ले करने के लिए Xbox ऐप को अलग से प्री-इंस्टॉल किया है। रेगुलर यूजर्स के साथ-साथ विंडोज 11 का अनुभव एंटरप्राइज और स्टूडेंट्स द्वारा भी किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़ 365 या Azure Virtual Desktop का इस्तेमाल करके ऑर्गेनाइजेशन को इस बात की सहूलियत दी है कि वे क्लाउड के माध्यम से अपनी टीमों को नए विंडोज वर्जन में ट्रांसफर कर सकें। 
Windows 11 में भविष्य में एंड्रॉयड ऐप चलाने वाले फीचर भी मिलेंगे। लॉन्च के समय माइक्रोसॉफ्ट ने Microsoft Store के भीतर Amazon Appstore के लिए डेडीकेटेड एक्सेस को दिखाया जिससे विंडोज 11 पीसी पर नए एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड किए जा सकेंगे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।



Source link

  • Tags
  • how to download windows 11
  • Windows 11
  • windows 11 download
  • windows 11 free upgrade
  • windows 11 minimum requirements
  • windows 11 release
  • विंडोज 11
  • विंडोज 11 कैसे डाउनलोड करें
Previous articleMystery of Bermuda Triangle Solved ? | Letstute |
Next article‘न्यूट्रिला डेली एक्टिव’ प्राकृतिक स्रोत से निर्मित मल्टीविटामिन, मिलेंगे सभी पोषक तत्व
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सब्बीर खान की अगली फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी, ‘अदभुत’ की शूटिंग हुई शुरू

Google Pixel 6 सीरीज की लॉन्चिंग डेट का हो गया खुलासा, इस दिन लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स

जलपरी का रहस्य | जलपरी सच में होती है क्या? | Mermaid Mystery in Hindi | Jalpari Ki Rahasya Kahani