Monday, October 4, 2021
Homeगैजेट33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा Poco M4 Pro 5G फोन!

33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा Poco M4 Pro 5G फोन!


Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन Xiaomi सब-ब्रांड का आगामी स्मार्टफोन होगा, जो कि कथित रूप से लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर हो सकता है, जो कि भारत में जून में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब यह फोन विभिन्न बेंचमार्किंग वेबसाइट और सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है। आगामी Poco फोन Eurasian Economic Commission (EEC) और Compulsory Certificate of China (3C) लिस्टिंग पर स्पॉट हुआ है। टिप्सटर के अनुसार, पोको एम4 प्रो 5जी फोन IMEI और TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट हो चुका है जिसके जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए थे।

EEC, 3C, IMEI और TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Abhishek Yadav (@yabhishekhd) द्वारा स्पॉट की गई थी। इन साइट्स पर यह फोन मॉडल नंबर 21091116AC के साथ लिस्ट है। सर्टिफिकेशन साइट्स पर यह भी जानकारी मिली है कि यह फोन 5जी इनेबल होगा और इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

एक अलग ट्वीट में जानें-मानें टिप्सटर Kacper Skrzypek (@kacskrz) ने नए Poco फोन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें फोन मॉडल नंबर 21091116AG के साथ लिस्ट है। टिप्सटर ने इशारा दिया है कि पोको एम4 प्रो 5जी फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।

पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर होगा, जो कि भारत में जून महीने में लॉन्च किया गया था। पोको एम4 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन पोको एम3 के अपग्रेड्स हो सकते हैं। पोको एम3 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.05 लेंस का उपयोग करता है।

Poco ने इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की पेशकश की है, जिन्हें समर्पित माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए (512 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
 





Source link

  • Tags
  • poco m3
  • poco m4 pro 5g launch
  • poco m4 pro 5g specifications
  • पोको
  • पोको एम3 प्रो 5जी poco m4 pro 5g
  • पोको एम4 प्रो 5जी
  • पोको एम4 प्रो 5जी लीक
  • पोको एम4 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

Apple Watch Series 7 की भारतीय कीमत Flipkart पर हुई लिस्ट, फर्स्ट लुक की भी मिली झलक!

21GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है Jio का ये प्लान, कीमत Rs 100 से भी कम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

100 Mystery Buttons Grants Wishes!

DC vs CSK IPL 2021 Live Score: धोनी के धुरंधरों के सामने होंगे बर्थडे बॉय पंत की पलटन