EEC, 3C, IMEI और TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Abhishek Yadav (@yabhishekhd) द्वारा स्पॉट की गई थी। इन साइट्स पर यह फोन मॉडल नंबर 21091116AC के साथ लिस्ट है। सर्टिफिकेशन साइट्स पर यह भी जानकारी मिली है कि यह फोन 5जी इनेबल होगा और इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
एक अलग ट्वीट में जानें-मानें टिप्सटर Kacper Skrzypek (@kacskrz) ने नए Poco फोन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें फोन मॉडल नंबर 21091116AG के साथ लिस्ट है। टिप्सटर ने इशारा दिया है कि पोको एम4 प्रो 5जी फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।
पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर होगा, जो कि भारत में जून महीने में लॉन्च किया गया था। पोको एम4 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन पोको एम3 के अपग्रेड्स हो सकते हैं। पोको एम3 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.05 लेंस का उपयोग करता है।
Poco ने इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की पेशकश की है, जिन्हें समर्पित माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए (512 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।