अक्सर लोगों को उनके काम या स्वभाव से जानते हैं। हर किसी की जान पहचान में ऐसे व्यक्ति से तो होती ही है जो घमंडी होता हैं। कई बार उनका ये स्वभाव दूसरों को परेशान करता है। कहते हैं कि घमंड तब तक नकारात्मक नहीं होता, जब तक वह अपनी सीमा में रहता है, लेकिन कभी कभी इंसान की इस प्रवत्ति का संबंध उसकी राशि से भी होता है! और जिसके चलते वो अपने घमंड में सारी सीमाएं पार कर जाता है, वैसे तो सभी राशियां अपने व्यक्तित्व गुणों और अवगुणों दोनों के कारण जानी जाती हैं। उसी कारण लोग उनके समीप आते हैं और दूर भी हो जाते हैं। इन बारह राशियों में से कुछ राशियां ऐसी भी हैं जो केवल अपने आप से ही मतलब रखती हैं,उन्हें दूसरों की भावनाओं व सोच से कोई कभी फर्क नहीं पड़ता.
जानिए अपने घर की बनावट का शुभ या अशुभ प्रभाव पूछिए वास्तु विशेषज्ञ से


