नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए अब पेमेंट करना आसान हो जाएगा. दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को भारतीय यूजर्स के लिए अपने चैट कंपोजर में ₹ सिंबल को पेश किया. कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2021 में यह घोषणा की. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि कंपोजर में कैमरा आइकन अब भारत में 2 करोड़ से ज्यादा स्टोर्स पर पेमेंट करने के लिए किसी भी क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन कर सकता है.
फेसबुक के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप को पिछले साल नवंबर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) सर्विस को फेज वाइज लाइव करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी (NPCI) से मंजूरी मिली थी.
इन दो अपडेट के बाद वॉट्सऐप पर पेमेंट करना आसान हो गया है क्योंकि यूजर्स अब चैट कंपोजर के अंदर दो आइकॉनिक सिंबल (₹ सिंबल और कैमरा आइकन) का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं. ₹ रुपये का सिंबल शुरू हो गया है और जल्द ही पूरे भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- WhatsApp Pay: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब पैसे भेजने पर मिलेगा कैशबैक
क्या है यूपीआई पेमेंट सर्विस
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.