नई दिल्ली. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का आज 69वां जन्मदिन है. वे भले आज देश के प्रधानमंत्री हों, लेकिन इससे पहले बतौर क्रिकेटर उन्होंने कई बड़े कारनामे किए. उन्होंने 1992 में अपनी कप्तानी में ही पहली बार पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. पाकिस्तान की टीम दोबारा वनडे वर्ल्ड कप का खिताब आज तक नहीं जीत सकी है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे इंग्लिश यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने. अपनी राजनैतिक पार्टी बनाई और आज वे पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री हैं.
5 अक्टूबर 1952 को पश्तून परिवार में पैदा हुए इमरान खान के पिता सिविल इंजीनियर थे. उन्होंने पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड में भी पढ़ाई की. उन्होंने 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वे 1971 से लेकर 1976 तक फिर 1983 से लेकर 1988 तक इंग्लिश काउंटी टीम से भी खेले. उन्होंने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं अगस्त 1974 में उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था.
9 टेस्ट में झटके 62 विकेट, आज भी रिकॉर्ड कायम
इमरान खान के लिए साल 1982 बेहतरीन साबित हुआ. उन्होंने 9 टेस्ट में 13 की औसत से 62 विकेट लिए. एक साल में 50 से अधिक विकेट लेने वाले किसी गेंदबाज का यह आज भी सबसे अच्छा औसत है. वे टेस्ट में 300 विकेट और 3 हजार रन बनाने वाले चुनिंदा क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 88 टेस्ट में 38 की औसत से 3807 रन बनाए. 6 शतक और 18 अर्धशतक लगाया. इसके अलावा उन्होंने 23 की औसत से 362 विकेट भी झटके. 23 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. 58 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने 175 वनडे में 3709 रन बनाए और 182 विकेट भी लिए. वर्ल्ड कप जीतने के 6 महीने बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
मां की याद में बनवाया कैंसर अस्पताल
इमरान खान ने 1991 में अपनी मां की याद में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए मुहिम शुरू की थी. 1994 में उन्होंने लाहौर में पहला अस्पताल बनवा भी दिया. 2015 में पेशावर में उन्होंने दूसरा अस्पताल शुरू किया. अब यहां एक रिसर्च सेंटर भी है. इमरान 2005 से 2014 तक यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफॉर्ड के चांसलर भी रहे. उन्होंने 1996 में अपनी राजनैतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ बनाई. 2002 में उन्होंने नेशनल एसेंबली का चुनाव जीता. वे 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
तीन शादी की, कई अफेयर के चर्चे रहे
इमरान खान के अफेयर के चर्चे पाकिस्तान की पूर्व प्रधामंत्री बेनजीर भुट्टो से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान तक से रहे. उन्होंने तीन शादियां की हैं. उन्हाेंने 2018 में बुशरा बीवी से शादी की. इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन की जेमिमा गोल्डस्मिथ और ब्रिटिश नागरिक रेहम खान से शादी की थी. दोनों ने उनका तलाक हो चुका है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.