Chironji Face Pack Beauty Benefits: आजकल बदलती लाइफस्टाइल के कारण बहुत सी महिलाएं PCOD (Polycystic Ovarian Disease) की बिमारी से ग्रसित है. इस कारण उन्हें पीरियड्स में इरेगुलेरिटी ( Periods Irregularity) के साथ चेहरे पर मुंहासे, ऑयली स्किन और एक्ने की समस्या भी देखी जाती है. इस कारण चेहरे का ग्लो कम होने लगता है. इसके साथ ही अनचाहे बालों का ग्रोथ भी बहुत ज्यादा हो जाती है. यह अनचाहे बाल उनकी चेहरे की खूबसूरती को भी खराब कर देते हैं. इस कारण कई बार महिलाएं बहुत महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन, उससे भी उन्हें कुछ खास लाभ नहीं मिलता है.
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप भी चिरौंजी का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती है. यह वैक्सिंग के दर्द से भी छुटकारा दिलाता है. उसके साथ ही यह स्किन पर भी ग्लो लाने में मदद करता है. तो चलिए हम आपको चिरौंजी फेस पैक बनाने के आसान तरीकों को बताने वाले हैं-
चिरौंजी फेस पैक बनाने का तरीका
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच चिरौंजी लें और उसे 2 से चम्मच दूध में डालकर भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और उसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला दें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर इस पेस्ट का उपयोग करें. 15 से 20 मिनट रखने के बाद इसे स्क्रब कर लें. इस दौरान आपके चेहरे के सभी अनचाहें बाल हट जाएंगे. इसके साथ ही यह चेहरे पर निखार भी लेकर आएगा. बता दें कि इस फेस पैक का आप हफ्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में आपको चेहरे में फर्क नजर आने लगेगा.
चिरौंजी फेस पैक के फायदे
यह चेहरे के अनचाहे बालों को हयाने के साथ-साथ यह स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है. यह त्वचा की नैचुरल नमी को लॉक कर देता है. इसके साथ ही चिरौंजी में फैटी एसिड पाए जाते हैं जो स्किन पर मौजूद झाइयां और पुराने दाग-धब्बें (Acne) को रिमूव करने में मदद करती है. यह हमारी स्किन पर ग्लो लाने में मददगार है.
ये भी पढ़ें-
Home Gardening Tips: कीट खराब कर देते हैं पौधे, इन घरेलू उपायों से रखें अपने गार्डन को सुरक्षित
Dating Tips: अपने पार्टनर को Personal Space देना है बेहद जरूरी, जानें इसका महत्व