नई दिल्ली. कॉमकी इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर XGT-X1 को पिछले साल जून में लॉन्च किया था, कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है. कंपनी ने अभी हाल ही में कहा था की लॉन्च के बाद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के करीब 25 हजार यूनिट्स सेल हुई है. अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस को रिवाइज किया है, कंपनी ने इस स्कूटर के लिथियम आयोन पॉवर्ड बैटरी और जेल बैटरी दोनों वैरिएंट्स के कीमतों को बदला है. तो आइये जानते है इनके बदले प्राइस और फीचर्स को.
Komaki XGT-X1 के फीचर्स – कॉमकी XGT – X1 टेलीस्कोपिक शॉकर्स, एंटी थेफ़्ट लॉक सिस्टम, रिमोट लॉक, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसके साथ ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 2 +1 ( 1 साल की सर्विस वारंटी) की वारंटी लिथियम-आयोन बैटरी पर और 1 साल की वारंटी लीड एसिड बैटरी पर देती है. इसमें लार्ज ट्रंक और स्मार्ट डैशबोर्ड है, इसके अलावा इसमें रिमोट डायग्नोस्टिक्स के लिए सेंसर्स लगाए गए है.
यह भी पढ़ें: Maruti ने Nexa कस्टमर के लिए शुरू किया S-Assist, जानिए सबकुछ
Komaki XGT-X1 का परफॉरमेंस – कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर iQ सिस्टम के साथ मार्केट में उतारा गया है, यह स्कूटर अपने कस्टमर को एको मोड में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में देती है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car! जो 300 किमी की देती है रेंज, जानिए इसके बारे में..
कॉमकी इलेक्ट्रिक डिवीज़न के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा का कहना है कि “हमारे कई सालो के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बाद हमने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है, और कई शानदार फीचर होने के बावजूद हमने कस्टमर्स के अफ्फोर्डेबिलिटी को ध्यान रखा है. पेट्रोल और डीजल से होने वाले पोलुशन और वातावरण के नुकसान के चलते हमें अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर स्विच करना ही चाहिए. और लोगो ने इसे अपनाना शुरू कर दिया है, जल्दी ही और इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर दिखेंगे”.
Komaki XGT-X1 की कीमत – कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिथियम-आयोन बैटरी वाले वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये और एसिड लेड वाली बैटरी की कीमत 45,000 रुपये रखा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.