नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, मगर दोनों के बीच नंबर एक के लिए मुकाबला होगा. फिलहाल दोनों के 18- 18 अंक है, मगर रन रेट में अंतर के कारण एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई पॉइंट टेबल में टॉप पर है तो दिल्ली दूसरे स्थान पर है.
दोनों के बीच दुबई में इस सीजन का 50वां मैच खेला जाएगा. आईपीएल के अलावा सीएसए प्रांतीय टी20 कप, एवरेस्ट प्रीमियर लीग, पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप, आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर अफ्रीका रीजन के मुकाबले भी खेले जाएंगे.
लीग में क्रिकेट का रोमांच
सीएसए प्रांतीय टी20 कप में बोलैंड बनाम वॉरियर्स, बॉर्डर बनाम लिमपोपो के बीच मैच खेले जाएंगे. एवरेस्ट प्रीमियर लीग में भैरहवा बनाम चितवान और काठमांडु बनाम पोखरा के बीच मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एसोसिएशन चैंपियनशिप में खेले जा रहे तीन मैचों का आज दूसरा दिन है. वहीं आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर अफ्रीका रीजन में नाइजीरिया बनाम युगांडा और रवांदा बनाम नामीबिया की टीम आमने-सामने होगी.
HBD ऋषभ पंत : एक शहर से दूसरे में लगाने पड़े थे चक्कर, गुरुद्वारे तक में बितानी पड़ी रातें
IPL 2021 : कश्मीर के उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में ही फेंकी सबसे तेज गेंद, बनाया भारतीय रिकॉर्ड
जानें रविवार के बड़े मैचों का परिणाम
वहीं रविवार को खेले गए बड़े मैचों के परिणाम की बात करें तो आईपीएल के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं लीग के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. भारत और ऑस्ट्रलिया की महिला टीम के बीच पिंक बॉल से खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.