Tata Punch Micro : टाटा मोटर्स आज अपनी बहुप्रतिक्षित माइक्रो एसयूवी पंच को अनवील्ड कर रही है. इसके साथ ही आप इस एसयूवी को आज से ही बुक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा. वहीं Tata Punch Micro एसयूवी की प्राइज की डिटेल्स कंपनी एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ ही पब्लिक करेगी. लेकिन मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस एसयूवी की कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच में हो सकती है. आइए जानते है इस एसयूवी के बारे में….
ALFA आर्किटेक्चर पर तैयार हुई है Punch – Tata Punch Micro टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी होगी, जो ALFA आर्किटेक्चर (Agile Light Flexible Advanced Architecture) पर तैयार की गई है. टाटा मोटर्स दावा है कि Tata Punch छोटी कार होने के बावजूद भी भारतीय सड़कों पर चलने वाली सबसे सुरक्षित होगी. ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो ‘पंच’ स्पोट्र्स डायनेमिक्स के साथ एक टफ यूटिलिटी है. इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स को जोड़े गए हैं.
कैसी होगी Tata Punch Micro एसयूवी – इस एसयूवी में टाटा मोटर्स ने 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए है. जिससे इसे 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसके साथ ही पंच एसयूवी में आपको 366 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. सेफ्टी की बात करें तो इस एसयूवी में ड्यूल एयरबैग और बच्चे की सीटों के लिए शीर्ष टीथर के साथ ISOFIX मिलेगा. पंच के सभी ट्रिम्स में ABS और EBD के साथ आएगा, साथ ही एक टायर पंचर रिपेयर किट भी.
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar का DC मेकओवर है खास, जिसने एसयूवी को दिया Hulk लुक
Tata Punch Micro एसयूवी का इंजन – इस एसयूवी में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा. जो इस एसयूवी को केवल 6.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड दे सकता है. इसके साथ ही ये एसयूवी केवल 16.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इंजन को 5-स्पीड एएमटी या मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.