Thursday, September 30, 2021
HomeराजनीतिNavjot Singh Sidhu Resignation: सिद्धू के आवास के बाहर समर्थकों का जोरदार...

Navjot Singh Sidhu Resignation: सिद्धू के आवास के बाहर समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन


पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच सिद्धू के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि पार्टी उन्हें फैसला लेने की स्वतंत्रता दे।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। कल शाम नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू ने इस पत्र में लिखा कि वो आगे भी कांग्रेस का हिस्सा बने रहेंगे। वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू को इस्तीफा दिए करीब 24 घंटे का समय हो गया है, लेकिन अभी तक कांग्रेस आलाकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। पार्टी के नेता उन्हें पद पर बने रहने के लिए मना रहे हैं। इसी बीच सिद्धू के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थकों ने पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान नेताओं को फैसले लेने की स्वतंत्रता नहीं दे रहा है।

सिद्धू पर दवाब बनाना सही नहीं

बता दे कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके आवास पर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पार्टी नेता और विधायक उनसे इस पद पर बने रहने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक भी उनके आवास के बाहर पहुंचने लगे हैं। समर्थक नारेबाजी करते हुए पार्टी आलाकमान उन्हें फैसले लेने की स्वतंत्रता दे। बता दें कि इन समर्थकों का नेतृत्व शेरी रियार तथा अन्य कांग्रेसी वर्कर कर रहे हैं। सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि हमारे नेता पंजाब के हित में काम करना चाहते हैं और उनपर किसी भी तरह का दवाब बनाना कतई सही नही है।

बाजवा का दावा दो दिन में होगा समाधान

जानकारी के मुताबिक आज कादियां के विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा और बलविंदर सिंह लाडी नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। सिद्धू के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी कुछ किया है पंजाब की जनता से संबंधित मुद्दों पर ही किया हैं। उनके त्यागपत्र का मामला आने वाले 2 दिनों में हल हो जाएगा। बाजवा से पहले, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हाल ही में बनाए गए कैशियर गुलजार इंदर चहल नवजोत सिंह सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का सख्त रवैया, नई सरकार के प्रति जताई नाराजगी

गौरतलब है कि कल शाम नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस का हिस्सा बना रहेगा। वहीं आज एक वीडियो संदेश जारी कर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की नई सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने बेदअदबी के लिए दोषी लोगों को सुरक्षा दी और उनके केस लड़े उनकी नियुक्तियां हो रही हैं। ऐसे में पंजाब के हालातों में कोई बदलाव नहीं होने वाला, राज्य के हालात वहीं रहेंगे जो कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के समय थे।






Show More












Source link

  • Tags
  • 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव
  • Navjot Singh Sidhu
  • Punjab assembly elections
  • Punjab assembly polls
  • punjab congress
  • नवजोत सिंह सिद्धू
  • पंजाब
  • पंजाब विधानसभा चुनाव
RELATED ARTICLES

बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र, JDU ने पूछा बाढ़ घोटाले में आपके परिवार से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular