Friday, October 8, 2021
HomeखेलKKR vs RR: राजस्थान को मात देकर इयोन मोर्गन ने कह दी...

KKR vs RR: राजस्थान को मात देकर इयोन मोर्गन ने कह दी ये बात


Image Source : IPLT20.COM
KKR vs RR: Eoin Morgan said this after beating Rajasthan

शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 86 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने का अपना दावा बेहद मजबूत कर दिया। केकेआर के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम फर्ग्युसन (18 रन पर तीन विकेट) और मावी (21 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई। वरूण चक्रवर्ती ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया। रॉयल्स की ओर से राहुल तेवतिया (36 गेंद में 44 रन, पांच चौके, दो छक्के) और शिवम दुबे (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। 

गिल ने 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े जिससे केकेआर ने चार विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस जीत से केकेआर के 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं। प्ले आफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी तीन टीमों के अलावा अब सिर्फ मुंबई इंडियन्स ही 14 अंक तक पहुंच सकता है। मुंबई इंडियन्स का नेट रन रेट हालांकि केकेआर से काफी कम है और उसे कल सनराइजर्स हैदराबाद को कम से कम 171 रन से हराना होगा।

मैच जीतने के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा “टॉस हारने के बाद टारगेट सेट करना कठिन चुनौती थी। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने दूसरे हाफ हमारे लिए चमके। मुझे लगा कि हम अवसरों का लाभ उठाने में प्रतिभाशाली हैं। इस विकेट पर शुरुआत से अगर बड़े शॉट लगाओगे तो आप विकेट खो दोगे। मुझे लगता है हमारे बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी की। शाकिब टीम में आए और उन्होंने रसेल की जगह परफॉर्म किया। रसेल अच्छे बल्लेबाज और चतूर गेंदबाज है। वह रिकवर कर रहे हैं और हम प्रतिदिन उन पर नजर बनाए हुए हैं। हमने आज वो सब किया जो हम कर सकते थे।”

वहीं संजू सैमसन ने कहा “पिछली बार की तुलना में यह एक बेहतर विकेट था। हालांकि गेंद नीची रह रही थी… 171रन इस विकेट पर हमारे पास बल्लेबाजी क्रम के अनुसार आसान स्कोर था। हम जो भी योजना बना रहे थे उसे निष्पादित करना चाहते थे, लेकिन हम आज ऐसा नहीं कर पाए।”





Source link

Previous articleफूड सेफ्टी विभाग में 254 पदों पर निकली भर्तियां, कल से करें आवेदन
Next articleSide effects of doomscrolling: मेंटल हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित करता है डूमस्क्रॉलिंग, जानिए इसके नुकसान और बचने का तरीका
RELATED ARTICLES

KKR vs RR IPL 2021: केकेआर ने राजस्थान को 86 रनों से हराया, प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे बरकरार

रमीज राजा ने बताया न्यूजीलैंड पाकिस्तान का दौरा दोबारा करना चाहता है

दुनिया की 205वें नंबर की फुटबॉल टीम श्रीलंका ने भारत को गोल रहित बराबरी पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

बिग बॉस 15: अकासा की मां ने प्रतीक सहजपाल को लेकर दिया ये चौंकाने वाला बयान

अद्भुत तहखाना, खोफनाक दरवाजा, रहस्यमय क़िला || DEVGIRI FORT mystery forts in india

Side effects of doomscrolling: मेंटल हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित करता है डूमस्क्रॉलिंग, जानिए इसके नुकसान और बचने का तरीका