सैमसंग गैलेक्सी M52 5G (Samsung galaxy M52 5G) को भारत में लॉन्च करने से ठीक पहले पोलैंड में चुपके से पेश कर दिया है. फोन की ऑनलाइन लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन में ट्रिपल कैमरा, 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन में होल पंच डिज़ाइन के साथ-साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा भी मौजूद है. सैमसंग पोलैंड की लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M52 5G को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में पेश किया गया है, और ये सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 128GB में आता है.
फिलहाल कीमत की डिटेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी के ले बता दें कि इस फोन को भारत में 28 सितंबर को पेश किया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है 12GB तक RAM वाला पॉपुलर OnePlus 5G फोन, मिलेगा 64MP कैमरा)
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका सुपर एमोलेड+ स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर नए फोन सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर मिलता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 5जी और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.