Wednesday, January 26, 2022
HomeगैजेटZebronics ने लॉन्च की 7 दिन की बैटरी लाइफ वाली सस्ती Zeb-Fit...

Zebronics ने लॉन्च की 7 दिन की बैटरी लाइफ वाली सस्ती Zeb-Fit Me स्मार्टवॉच, जानें कीमत


Zebronics ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Zebronics Zeb-Fit Me लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच में कई सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं और यह 7 दिन तक बैटरी लाइफ के साथ आती है। वियरेबल सेगमेंट में मौजूद बाकी कंपनियों की स्मार्टवॉच से यह कीमत में काफी सस्ती है और लगभग सभी जरूरी फीचर्स के साथ आती है। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। 1.2 इंच की टीएफटी कलर डिस्प्ले वाली इस वॉच में कई तरह के फेसवॉच भी उपलब्ध हैं जिन्हें एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक डेडीकेटेड ऐप के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। 
 

Zebronics Zeb-Fit Me Price, Availability

Zebronics Zeb-Fit Me स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है लेकिन इसको कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 2,799 रुपये में उपलब्ध करवा रही है। इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है। यह पांच कलर वेरिएंट्स- ब्लैक, ब्लू, सी ग्रीन, ग्रे और रोज़ पिंक में आती है। 
 

Zebronics Zeb-Fit Me Specifications

Zebronics Zeb-Fit Me के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वॉच में 1.2 इंच की टीएफटी कलर डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50 से भी ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं। यह कई हेल्थ फीचर्स को सपोर्ट करती है जिसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के साथ-साथ SpO2 मॉनिटरिंग फीचर भी शामिल है। इसके अलावा इसके हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स में हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ पीडोमीटर भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह स्टेप्स, जॉग्स और रन को भी माप सकती है। जेब्रॉनिक्स की इस स्मार्टवॉच में 14 अलग अलग स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं जिनमें हाइकिंग, स्विमिंग, योगा आदि शामिल हैं। मार्केट में मौजूद दूसरे स्मार्ट वियरेबल्स की तरह ये स्मार्टवॉच Whatsapp और Facebook के मैसेज अलर्ट के अलावा अन्य मैसेज के अलर्ट भी दिखाती है। यूजर इस वॉच की मदद से कॉल्स को रिसीव और रिजेक्ट भी कर सकते हैं। 

Zebronics की ये स्मार्टवॉच कंपनी के अनुसार 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है यानि कि यह सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चल सकती है। वॉच को पूरी तरह से चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगता है, ऐसा कंपनी का कहना है। इसके अलावा वॉच में म्यूजिक कंट्रोल फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे यूजर्स म्यूजिक प्ले के दौरान ट्रैक को प्ले और पॉज भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अगले ट्रैक पर जाने के लिए मौजूदा ट्रैक को स्किप भी किया जा सकता है। कंपनी ने इस डिवाइस के साथ 12 महीने की वारंटी भी दी है। कंपनी का कहना है कि इसका डिजाइन धूल और पानी से बचाव में सक्षम है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular