Earn Money From Youtube : फ्यूचर को देखते हुए कई टेक कंपनियां मेटावर्स (Metaverse) की तरफ रुख कर रही हैं. पिछले साल फेसबुक (Facebook) ने भी इसमें घुसने का ऐलान किया. उसने तो अपनी कंपनी का नाम ही बदल दिया और फेसबुक से मेटा (Meta) हो गई. पिछले दिनों रिलायंस (Reliance) ने भी ऐसी ही एक कंपनी में निवेश किया. अब खबर है कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) भी मेटावर्स में कदम रखेगी. पहले ऐसा यूट्यूब (Youtube) के जरिए किया जाएगा. आइए जानते हैं पूरा प्लान औऱ कैसे इससे आम लोगों को फायदा होगा.
बनाया जाएगा डिजिटिल आर्ट मार्केट
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अब अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्मम के जरिए ब्लॉकचेन आधारित नॉन फंजिबल टोकन (NFT) लाएगी. यह मौजूदा यूट्यूब के सिस्टम से बिल्कुल अलग होगा. यह मेटावर्स की तरह होगा. इसमें एकक डिजिटल आर्ट मार्केट दिया जाएगा, जहां वीडियो औऱ गेमिंग कंटेंट भी होगा. इससे यूजर्स पैसा भी कमा सकेंगे.
इस तरह होगी कमाई
अब इस नए सिस्टम के तहत यूजर्स कैसे पैसा आसानी से कमा सकेंगे, उसे भी समझना जरूरी है. दरअसल नए सिस्टम यानी एनएफटी में जब आप अपनी कोई यूनिक वीडियो, फोटो या दूसरा कंटेंट डालेंगे तो इसके बदले में आपको रुपये मिलेंगे. यहां दूसरे यूजर्स आपके वर्क को खरीदते हैं और बचते हैं. इस तरह से उसकी वैल्यू बढ़ती जाती है और आपकी आमदनी भी बढ़ती है. बता दें कि फेसबुक मेटावर्स पर बहुत तेजी से काम कर रही है. इसके अलावा उसने इंस्टाग्राम पर भी एनएफटी फीचर्स देने की तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Instagram: इंस्टाग्राम पर ‘Muted’ डायरेक्ट मैसेज कैसे भेजें, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसे