Wednesday, January 19, 2022
HomeसेहतYoga for Sinus: साइनस का उपाय है ये योगा, तेज दर्द से...

Yoga for Sinus: साइनस का उपाय है ये योगा, तेज दर्द से मिलती है राहत


Sinus Treatment: साइनस के कारण सिर के एक तरफ तेज दर्द होता है और साथ में नाक बहना या खून निकलने की समस्या हो सकती है. सर्दियों में साइनस के मरीज को ज्यादा परेशानी होती है. वहीं, धूल-मिट्टी भी साइनस की समस्या बढ़ा सकती है. लेकिन, कुछ योगा को करने से साइनस की समस्या से राहत मिल सकती है और दर्द भी कम होता है. आइए जानते हैं कि साइनस का उपाय करने के लिए किन प्राणायाम को करना लाभदायक होता है. क्योंकि, प्राणायाम भी योगा का ही एक हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: इस चीज को खाने के तुरंद बाद नहीं पीना चाहिए पानी, वरना पेट में उठेगा भयंकर दर्द

Yoga for Sinus: साइनस का इलाज करने के लिए प्राणायाम
साइनस के दर्द से राहत पाने के लिए निम्नलिखित प्राणायाम को करना चाहिए. जैसे-

1. अनुलोम-विलोम

  1. सबसे पहले योगा मैट पर सुखासन या पद्मासन की स्थिति में बैठ जाएं.
  2. इसके बाद उल्टे हाथ को ज्ञान मुद्रा की स्थिति में रखें.
  3. अब सीधे हाथ के अंगूठे से दायीं नासिका को बंद करके बायीं नासिका से गहरी सांस लें.
  4. फिर सीधे अंगूठे से ही बायीं नासिका बंद करें और दायीं नासिका से सांस को छोड़ें.
  5. इसी तरह दायीं नासिका से ही सांस लेकर बायीं नासिका से छोड़िए.
  6. ऐसा ही कुछ देर दोहराते रहें.

ये भी पढ़ें: अनाज में होती है इस जहरीली चीज की मिलावट, घर बैठे ऐसे करें चेक

2. कपालभाति प्राणाायम

  1. सबसे पहले योगा मैट पर पद्मासन या सुखासन की स्थिति में बैठ जाएं.
  2. कमर और गर्दन को सीधा रखें.
  3. अब हथेलियों को आसमान की तरफ खोलकर घुटनों पर रखें.
  4. इसके बाद गहरी सांस लें और सांस लेते हुए पेट को बाहर की तरफ फुलाएं.
  5. फिर सांस छोड़ते हुए पेट को अंदर की तरफ खीचें.
  6. जितना हो सके, सांस छोड़ते जाएं.
  7. इसी प्रक्रिया को कुछ देर दोहराते रहें.
  8. रोजाना इस कपालभाति प्राणायाम को करने से साइनस से आराम मिलने लगेगा.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular