Saturday, October 30, 2021
HomeसेहतYoga Asanas To Treat Migraine: माइग्रेन के दर्द में राहत दिलाएंगे यह...

Yoga Asanas To Treat Migraine: माइग्रेन के दर्द में राहत दिलाएंगे यह आसन


Yoga Asanas To Treat Migraine: सेतुबंधासन के अभ्यास से मस्तिष्क शांत होने के साथ तनाव से मुक्ति मिलती है। सेतुबंधासन करने के लिए जमीन पर चटाई बिछाकर लेट जाएं। इसके बाद अपने हाथों से कमर को पकड़ लें। और अब अपने कंधे तथा गर्दन को जमीन पर टिकाकर आहिस्ता-आहिस्ता कूल्हे और पैरों को ऊपर की ओर उठा लें।

नई दिल्ली। Yoga Asanas To Treat Migraine: माइग्रेन का दर्द बहुत ही कष्टदायक होता है। यह आम सिर दर्द की तुलना में काफी अधिक तीव्र होता है। माइग्रेन होने पर व्यक्ति बहुत परेशान हो जाता है, उसे जी मिचलाना तथा उल्टी जैसी समस्या भी हो सकती है। हालांकि माइग्रेन के दर्द से निजात पाने के लिए लोग दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं परंतु कुछ अध्ययनों से पता चला है कि योग द्वारा भी माइग्रेन के दर्द में आराम मिल सकता है। योग हमारे मन को शांत करने के साथ तनाव और अवसाद को भी दूर करने का काम करता है। इसलिए माइग्रेन के दर्द से लड़ने के लिए योग एक सक्रिय दृष्टिकोण साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसनों के बारे में जिनसे इस समस्या में राहत मिल सकती है…

1. पद्मासन
इस आसन को करने से मन को शांति मिलने के साथ सिर दर्द कम होने लगता है। पद्मासन करने के लिए पैरों को सामने की ओर फैलाकर योगा मैट पर बैठ जाएँ तथा रीढ़ की हड्डी सीधी रखें। दाएं घुटने को मोड़ कर बाएं पैर की जांघ पर रख दें। यह सुनिश्चित करें कि एड़ी पेट के पास और पाँव का तलवा ऊपर की ओर हो। अब यही प्रक्रिया दूसरे पैर के साथ भी दोहराएँ। इसके बाद दोनों पैरों को मोड़ कर पाँव विपरीत जांघो पर रखें। तथा हाथों को मुद्रा स्थिति में घुटनों पर रखें। ध्यान रहे कि सिर और रीढ़ की हड्डी सीधी रहे। इसी पोजीशन में में बने रहकर लंबी लंबी सांसे लेते रहें।

lotus-pose-or-padmasana.jpg

2. सेतुबंधासन
सेतुबंधासन के अभ्यास से मस्तिष्क शांत होने के साथ तनाव से मुक्ति मिलती है। सेतुबंधासन करने के लिए जमीन पर चटाई बिछाकर लेट जाएं। इसके बाद अपने हाथों से कमर को पकड़ लें। और अब अपने कंधे तथा गर्दन को जमीन पर टिकाकर आहिस्ता-आहिस्ता कूल्हे और पैरों को ऊपर की ओर उठा लें। पैरों के तलवे जमीन पर टिके होने चाहिए। इस पोजीशन में कुछ समय बने रहने के बाद सामान्य अवस्था में आ जाएं।

setu_bandhasana.jpg

यह भी पढ़ें:

3. पाद हस्तासन
पादहस्तासन के अभ्यास के लिए सीधे खड़े होकर अपने कूल्हों से झुकें तथा अपनी हाथों की उंगलियों से अपने पैरों को छूने की कोशिश करें। कुछ सेकंड के लिए इस अवस्था में रहने के बाद सामान्य हो जाएं। पादहस्तासन के दौरान नीचे की ओर झुकने से सिर की तरफ रक्त प्रवाह होने से तनाव और दर्द को कम करने में मदद मिलती है।

padahastasana.jpg

4. अर्ध शीर्षासन
अर्ध शीर्षासन करने के लिए व्रजासन में कमर को सीधी करके बैठेंगे। दोनों हाथों की अंगुलियों को इंटरलॉक करके जमीन पर टिका दें। इसके साथ ही सिर के शीर्ष भाग को भी अपने हाथों के सहारे जमीन पर टिका दें। अब सांस अंदर लेते हुए अपने घुटनों को ऊपर उठाएं। इस पोजीशन में आप अपनी क्षमता अनुसार रुक सकते हैं। और फिर धीरे-धीरे घुटनों को जमीन पर ले आएं। सांस भरते हुए आप दोबारा वज्रासन में बैठ जाएं। ध्यान रहे कि धीरे-धीरे आंखों को खोलें।

ardh_shirsasana.jpg






Show More











Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular